जिला गुरूग्राम में 3 दिनों से लगातार 200 के पार.
पटौदी देहात इलाके में शनिवार को 31 केस दर्ज.
गुरुग्राम में मृतकों की संख्या पहुंच गई 137 तक

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम/पटौदी । 
  सितंबर माह आरंभ होते ही और पहला सप्ताह समाप्त होते-होते जिला गुरुग्राम में कोरोना का कहर अपने चरम पर दिखाई दे रहा है । शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला में करोना कोविड-19 पॉजिटिव के 265 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही स्वस्थ होने वालों की संख्या 115 बताई गई है ।

गुरुग्राम सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके पटौदी ब्लॉक में शनिवार को एक बार फिर से 31 कोरोना कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । शनिवार को ही सोहना ब्लॉक में 26 नए केस सामने आए हैं । वही बड़ी राहत की बात फर्रुखनगर ब्लॉक के लिए रही ,यहां पर केवल मात्र एक ही पॉजिटिव केस शनिवार को दर्ज किया गया है । बीते 24 घंटे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक एक बार फिर से 2 लोगों की जान करोना कोविड-19 के कारण चली गई । इस प्रकार जिला गुरुग्राम में मृतकों की संख्या 137 तक पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में अभी भी 1520 को रोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस एक्टिव हैं । अभी तक जिला गुरुग्राम में 13015 कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव केस की पहचान की जा चुकी है, इनमें से 11358 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं ।

सितंबर में आरंभ होते ही और सप्ताह के अंतिम 3 दिनों में जिला गुरुग्राम के साथ सिटी के साथ-साथ देहात में विशेष तौर से पटौदी ब्लॉक में कोरोना का कहर जारी है । शुक्रवार को जिला गुरुग्राम में पॉजिटिव केस 229 थे, इससे एक दिन पहले गुरुवार को यह संख्या 224 दर्ज की गई , गुरुवार को ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी । शुक्रवार को करोना कोविड-19 के कारण कोई जान नहीं गई , लेकिन शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान फिर से 2 लोगों की जान करोना कोविड-19 के कारण चली गई ।

जिला गुरुग्राम में सिटी के अलग देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक , फरुखनगर ब्लॉक और सोहना ब्लॉक में से केवल मात्र फरुखनगर ब्लॉक की ऐसा है, जहां सितंबर माह के पहले 5 दिनों में केवल मात्र एक ही पॉजिटिव केस दर्ज किया गया है । पटौदी ब्लॉक में यह आंकड़ा सितंबर माह के पहले 5 दिनों में ही 166 तक पहुंच गया है । जबकि पटौदी ब्लॉक में अभी तक 1172 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस की पहचान की जा चुकी है । देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में 1 सितंबर को 33, 2 सितंबर को 28, 3 सितंबर को 34 और 4 सितंबर को 40 करोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं ।

सोहना ब्लॉक की बात की जाए तो यहां शनिवार को करोना कोविड-19 के 26 नए केस सामने आए हैं । 4 सितंबर को सोहना ब्लॉक में 7 केस दर्ज किए गए । अपवाद स्वरूप केवल मात्र फर्रुखनगर ब्लॉक में केवल मात्र एक ही पॉजिटिव के सामने आया है । बीते 72 घंटे की बात की जाए तो जिला गुरुग्राम में 3 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक 718 नए कोना कोविड-19 के केस दर्ज किए गए हैं । वही बीते 72 घंटे के दौरान करोना कोविड-19 की वजह से 4 लोगों की जान भी गई है । खासतौर से बीते 3 दिनों के दौरान जिला गुरुग्राम और अलग से देखे जाने वाले इलाके देहात में कोरोना कोविड-19 के दर्ज किए गए मामलों की संख्या पर ध्यान दिया जाए तो, सिटी और देहात की संख्या को अलग अलग कर दिया जाए।  तब भी दोनों ही स्थानों पर कोरोना कोविड-19 एक बार फिर  से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए भी नए सिरे से एक नई चुनौती बना प्रतीत हो रहा है ।

error: Content is protected !!