गुरूग्राम – कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी, कंटेनमेंट जोन की संख्या 21

गुरूग्राम, 02 सितंबर। गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री ने आज कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं। इस बार भी जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या 21 रखी गई है जिसमें गुरूग्राम ब्लाॅक में 18, पटौदी ब्लाॅक में एक तथा सोहना ब्लाॅक के दो जोन शामिल हैं।

  जिला आपदा प्रबंधन समिति तथा कंटेनमेंट समीक्षा समिति की अनुशंसा पर जिलाधीश ने ये आदेश जारी किए हैं। आदेशो के अनुसार गुरूग्राम ब्लाॅक में पड़ने वाले 18 कंटेनमेंट जोन मंे पीएचसी वजीराबाद के अंतर्गत गांव झाड़सा में राजु के घर से अजय के घर तक, राज ठाकरान के घर से वृद्धाश्रम वाली गली, साउथ सिटी एक ब्लाॅक ए में गेट नंबर 4 के पास मकान नंबर 307 से मकान नंबर 346, सैक्टर 45 में सेंट एंेजल स्कूल के पास मकान नंबर 598 से मकान नंबर 608 को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। इसी प्रकार, सैक्टर 30 स्थित युनिवल्र्ड सिटी में मकान नंबर बी2-104 से मकान नंबर बी 2-1203 तक तथा सेक्टर 46 में मकान नंबर 2278 से मकान नंबर 2285 तक, मकान नंबर 2131 से मकान नंबर 2158 तक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। 

अर्बन पीएचसी फिरोजगांधी काॅलोनी के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में ज्योति पार्क की गली नंबर-9, 10, 11 और 12, कृष्णा काॅलोनी की गली नंबर-3, 6, 8 और 12, सैक्टर-9 की गली नंबर-1, 2, 3 और 4 तथा शिवपुरी की गली नंबर-9 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। अर्बन पीएचसी गांधी नगर के क्षेत्र में सैक्टर-10ए, के मकान नंबर 270 से मकान नंबर 330 तक और मकान नंबर 550 से मकान नंबर 600 तक, शिवाजी पार्क में गली नंबर 4 और 6, चार मरला तिकोणा पार्क में मकान नंबर 137 से 152 तथा गांधी नगर में गली नंबर 4, 7, 11 और 15 तथा एसबीआई बैंक वाली गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

आदेशों में अर्बन पीएचसी मुल्लाहेड़ा के अंतर्गत पड़ने वाले सैक्टर-23 के मकान नंबर 23बी से मकान नंबर 3763 को कंटेनमेंट में रखा गया है। इसी प्रकार, अर्बन पीएचसी नाहरपुर रूपा के क्षेत्र में हंस एन्कलेव की गली नंबर-4, 7, 9 और 17 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। अर्बन पीएचसी नाथुपुर के अंतर्गत पड़ने वाले डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लाॅक की गली नंबर यू-16, यू-18, यू-26 से यू-28 तक को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। डीएलएफ फेज-3 में ही लैगुन अपार्टमेंट का ब्लाॅक-के, वी-ब्लाॅक की गली नंबर वी-2, वी-10, वी-20 और वी-27, डीएलएफ फेज-5 के प्रिंसटन अस्टेट के ब्लाॅक टू-सी का फलोर नंबर-10, 11 और 12 के अलावा, ब्लाॅक टू-ए का फलोर नंबर 9, 10 और 11 को कंटेनमेंट में रखा गया है।

 यूपीएचसी ओम नगर के क्षेत्र में पड़ने वाले शिवाजी नंबर की गली नंबर 1,2, 4, 5, 6,  9, 11, 16 व 17, ओम नगर में गली नंबर 1, 2 व 6, यूपीएचसी राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में पड़ने वाले रत्न विहार में चिराग अस्पताल के सामने गली नंबर 1 तथा उपहार प्रोपर्टी के समीप गली नंबर-3, विष्णु गार्डन में गंदा नाला के समीप इडन गार्डन के पीछे वाली गली, राजेंद्रा पार्क में ब्लाॅक-सी में प्रफेक्ट स्कूल वाली गली तथा ब्लाॅक डी में शंकर साईकिल वाली गली, यूपीएचसी राजीव नगर क्षेत्र में पड़ने वाले अशोक विहार फेस-3 की गली नंबर बी-6, न्यू अमनपुरा में गली नंबर-5, राजीव नगर वेस्ट में गली नंबर 5 व 6, राजीव नगर ईस्ट में गली नंबर 2, 3 व 4, यूपीएचसी सूरत नगर क्षेत्र में पड़ने वाले सूरत नगर में काली माता मंदिर के निकट गली नंबर-2 व 21बी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार, चंद्रलोक यूपीएचसी क्षेत्र में पड़ने वाले सैक्टर-42 स्थित मंगोलियाज अपार्टमेंट के टाॅवर नंबर-15 में फलोर नंबर 1, 2 व 3, सुशंात लोक 1 के ब्लाॅक बी में मकान नंबर बी-351ए से लेकर बी-429ए, सुशांत लोक 1 के ब्लाॅक सी में मकान नंबर सी-216 से लेकर सी-222, मकान नंबर सी-18 से लेकर सी-37, मकान नंबर सी-1710 से लेकर मकान नंबर सी-1720 तक तथा मकान नंबर सी-2723 से लेकर सी-2733 तथा मकान नंबर 1146 से मकान नंबर 1155, मकान नंबर 2212 से लेकर 2222, सैक्टर 28 स्थित मारूति विहार में मकान नंबर-1204 से लेकर 1220, मकान नंबर 1534 से 1542, मकान नंबर 1014 से मकान नंबर 1024 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार सैक्टर 46 बी-401 से बी-410, डीएलएफ फेज-1 में गली नंबर-38 के मकान नंबर 38/1 से मकान नंबर 38/13, सुखचैन मार्ग वाली गली में मकान नंबर-52 से मकान नंबर-60, ब्लाॅक डी में गली नंबर 5 के मकान नंबर डी-5/1 से डी-5/12, सिल्वर आॅक एवैन्यु रोड़ पर मकान नंबर 31 से 40, गली नंबर ए-41 मकान नंबर 41/21 से 41/30, गली नंबर 10 में मकान नंबर 10/5 से 10/15, सिल्वर आॅक अपार्टमेंट के गली नंबर-100 में फलोर नंबर 1 ,2 व ग्राउंड फलोर तथा बिल्डिंग नंबर 108ई फलोन नंबर 1, 2व 3, डीएलएफ फेस टू के ब्लाॅक एन में मकान नंबर 2/27 से 2/35 तथा आकाशनीम मार्ग पर मकान नंबर 8 से 17, सैक्टर 52 स्थित आरडीसिटी में वाॅटर टैंक के पास गली नंबर-11 व 14, ब्लाॅक सी में मकान नंबर सी-75 से सी-84 तथा गली नंबर सी-19 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

इसी प्रकार लक्ष्मण विहार फेस टू में गली नंबर 7 व 191, गणेश अपार्टमेंट, दयानंद काॅलोनी में गली नंबर 1 व 10, तिगड़ा यूपीएचसी क्षेत्र में पड़ने वाले सैक्टर-49 के उप्पल साउथेंट में ब्लाॅक-एस के मकान नंबर 141 से 180, ब्लाॅक सी में मकान नंबर 6 से 11, ब्लाॅक एस में मकान नंबर 60 से 66, सैक्टर-57 में सुशांत लोक-3 के ब्लाॅक बी में मकान नंबर 122 से 131, बीपीटीपी फ्रीडम पार्क लाईफ सोसायटीज के टाॅवर डी में फलोर नंबर 11, 12, 13, रेल विहार सोसायटी में ब्लाॅक ए के फलोर नंबर 11, 12, 13, मारूति विहार सैक्टर-28 के ए ब्लाॅक में मकान नंबर 1204 से 1220 तथा मकान नंबर 1534 से 1542, सैक्टर 49 में साउथ सिटी टू के ब्लाॅक डी में मकान नंबर 64 से 80, सैक्टर 54 में पाल्म सप्रिंग्स गोल्फ कोर्स रोड़ के विला नंबर 49 से 61, ब्लाॅक बी में मकान नंबर 115 से 123 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

 जारी आदेशो में जैकबपुरा में बैंक वाली गली मीट मार्केट, पटेल नगर में गली नंबर 3 व 5, सैक्टर 15 पार्ट टू में मकान नंबर 107 वाली गली रेल विहार, सैक्टर-31 में राजकीय विद्यालय के साथ वाली गली में मकान नंबर 365 वाली लेन, सिविल लाईन्स गुरूग्राम में गली नंबर एक, पुलिस लाईन में परेड ग्राउंड से लगते ओल्ड क्वाटर तथा गेट नंबर-2, अर्जुन नगर में गली नंबर 3 व 4, बसई एन्कलेव में गली नंबर 1 व 2 (पार्ट-1) यूपीएचसी खांडसा क्षेत्र में पड़ने वाले एवीएल-36 के टाॅवर  नंबर-2 में फलोर नंबर  3 से 5, नर्सिंगपुर में हरिजन काॅलोनी की गली नंबर-3, सैक्टर-17ए में गली नंबर 13 सैक्टर-14 मंे ओम स्वीट्स के पीछे वाली गली में मकान नंबर 924 से 934 तथा मकान नंबर 791 से 802, मकान नंबर 395 से 408, मकान नंबर 595 से 608 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार, सैक्टर-60 में आइरियों स्कायोन में टाॅवर ए-4 के ग्राउंड फलोर, 1 फलोर तथा 5 ,6, 7, टाॅवर नंबर ई में फलोर नंबर 10, 11, 12, टाॅवर नंबर एफ-2 में फलोर नंबर 8, 9, 10, टाॅवर नंबर डी-2 में फलोर नंबर 10, 11, 12, टाॅवर नंबर एफ-1 में फलोर नंबर 2से 4, टाॅवर नंबर ए-1 में फलोर नंबर 11 से 13, सैक्टर-65 में पनोरमा शूट्स एम3एम गोल्फ अस्टेट के टाॅवर नंबर एफ-2 के फलोर नंबर 5, 6, 7 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

 पटौदी ब्लाॅक में भौड़ाकलां पीएचसी क्षेत्र में पड़ने वाले भीम सिंह पत्ती को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इसी प्रकार, सोहना ब्लाॅक में कालिकवाड़ा, पठानवाड़ा, ठाकुरवाड़ा, बनियावाड़ा, डिफेंस काॅलोनी, शिवकुण्ड, वार्ड नंबर-8, न्यू फै्रंड्स काॅलोनी, गुज्र्जर घाटी, लोहियावाड़ा, शिव काॅलोनी, भौंडसी में श्रीराम एन्कलेव ब्लाॅक-ए की गली नंबर एक व दो को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!