पहले 2 दिन में ही 380 नए पॉजिटिव केस सामने आये. ंजिला मे अभी भी 1145, कोविड-19 एक्टिव केस. देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में सामने आए 61 केस फतह सिंह उजाला गुरुग्राम/पटौदी । एक तरफ जहां राज्य के वीआईपी, बड़े नेता विशेष रुप से सत्ता पक्ष के नेता और उनके बेहद नजदीकी कोरोना कोविड-19 संक्रमित जांच के बाद सामने आए हैं और ऐसे बड़े खास लोगों का उपचार भी साइबर सिटी गुरुग्राम में करवाया जा रहा है । वही सितंबर माह के आरंभ होते ही गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 का सितम एक बार फिर से उभर कर सामने आया है । सितंबर माह के पहले 2 दिन में ही जिला गुरुग्राम में 380 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी भी जिला गुरुग्राम में कोविड 19 के 1145 एक्टिव केस मौजूद हैं । शहर के अलावा शहर से अलग बाहर देहात कहलाने वाले इलाके की बात की जाए तो सबसे अधिक चौकाने के साथ-साथ चिंता की बात पटौदी ब्लॉक के लिए है । पटौदी ब्लॉक में सितंबर माह के पहले 2 दिन के दौरान 61 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । यह संख्या वास्तव में ही चिंता का विषय है । जानकारों के मुताबिक एक तरफ यह तर्क दिया जा रहा है कि कोरोना कोविड-19 कि अब जांच और सैंपल पहले के मुकाबले अधिक संख्या में की जा रही है, ऐसे में एकाएक पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। चिंता का बात यही है कि बेशक से जांच और सैंपल अधिक संख्या में किए और लिए जा रहे हैं । लेकिन जिस प्रकार से नए पॉजिटिव केस की संख्या में उछाल सामने आ रहा है, वह अलग ही चिंता का विषय माना जा रहा है । गुरुग्राम सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके पर ध्यान दें तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित इलाका पटौदी ब्लॉक ही है । पटौदी ब्लॉक में सितंबर माह के पहले 2 दिन में ही 61 कोविड-19 के नए केस दर्ज किए गए हैं । बुधवार को पटौदी ब्लॉक में रिकॉर्ड तोड़ 28 नए केस दर्ज किए गए वहीं मंगलवार को यह संख्या 33 थी । पटौदी के साथ लगने वाले फर्रुखनगर ब्लॉक में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है । वही सोहना ब्लॉक की बात की जाए तो सोहना ब्लॉक में बीते 2 दिनों के दौरान कुल 15 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी तक 12297 कोविड-19 केस की पहचान हो चुकी है,ं इनमें से 11019 पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं । जब से कोरोना कोविड-19 जिला गुरुग्राम में दखल किया है तब से अभी तक 133 लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है । सितंबर माह के दूसरे दिन बुधवार को जिला गुरुग्राम में 184 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस पहचाने गए हैं , जबकि 87 स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । इससे एक दिन पहले मंगलवार को जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के 196 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। कोविड-19 से संक्रमित 142 स्वस्थ होने वालों में शामिल रहे हैं। Post navigation गुरूग्राम – कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी, कंटेनमेंट जोन की संख्या 21 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता-उपायुक्त