महाभारत कालीन एकलव्य स्मारक को नया रूप देने का संकल्प गुरुग्राम के खांडसा में स्थित एकलव्य की तपस्थली के नवनिर्माण के संकल्प के लिए बनी गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के सभी सदस्यों ने खांडसा निवासी समाजसेवी व पूर्व सैनिक श्री सुनील कुमार राघव को सम्मति से अध्यक्ष चुना है I समिति के सभी सदस्यों ने श्री सुनील कुमार राघव की अनुशासित कार्यशैली व उनकी सामाजिक छवि की प्रसंशा करते हुए यह निर्णय लिया I इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एकलव्य स्मारक के निर्माण के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए I नवनियुक्त अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करने के अवसर पर बताया कि सभी सदस्यों की राय लेकर आगामी 15 दिन में समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी व समिति के पुराने निष्क्रिय सदस्यों की जगह नए सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा व सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी I एकलव्य मंदिर प्रांगण में स्थित गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय सिंहल ,उपाध्यक्ष श्री पवन जांघू , राज चौहान (सिने स्टार) , श्रीमती सम्मी अहलावत व समिति के सदस्य मंजीत नंबरदार, अवनीश राघव उर्फ रिंकू प्रधान, संजय राघव, प्रख्यात गौभक्त जयवीर आर्य , प्रियव्रत भारद्वाज व मुकुल चौहान इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे व सभी ने एकलव्य तीर्थ रूपी स्मारक के निर्माण में बढ़ चढ़ कर कार्य करने का लक्ष्य लिया I Post navigation मुख्यमंत्री ने आज एक किलोमीटर से अधिक सैर की, ऑक्सीजन की कोई आवश्यकता नहीं कोरोना पर नियंत्रण के लिए 22 यूपीएचसी क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं टेस्टिंग कैंप