चंडीगढ़, 29 अगस्त-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 25 अगस्त, 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है, वे अब ठीक हैं, अच्छी नींद ले रहे हैं और उन्हें सामान्य भूख लग रही है। अस्पताल द्वारा जारी किए गए एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. ए. के. दुबे ने बताया कि श्री मनोहर लाल को ऑक्सीजन की कोई आवश्यकता नहीं है और मुख्यमंत्री ने आज एक किलोमीटर से अधिक सैर की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सोमवार को फिर से कोविड जांच की जाएगी जिसके बाद उपचार करने वाली सलाहकार टीम आगे के उपचार के संबंध में निर्णय करेगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के बारे में पुष्टि की है। Post navigation सहकारी चीनी मिलों में अब गुड़ और शक्कर का भी उत्पादन होगा गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति ने श्री सुनील कुमार को चुना नया अध्यक्ष