लक्षण दिखने पर लोग कैंप में जाकर करवाएं फ्री टेस्ट गुरुग्राम, 31 अगस्त। गुरूग्राम मंे कोरोना पर नियंत्रण के लिए सघन टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला के 22 यूपीएचसी क्षेत्रों में एरिया वाईज कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट निःशुल्क करवा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल डा. वीरंेद्र यादव ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान की जाए और यह केवल टेस्टिंग से ही संभव है। जिन व्यक्तियों को अपने अंदर कोरोना के जरा से भी लक्षण दिखाई पड़ रहे हों वे लापरवाही ना बरतें और जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के टेस्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिथिवार शैड्यूल बनाया गया है जहां पर कोरोना के निःशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की क्षेत्रवार टीमें लगाई। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या गले में खराश आदि दिखने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाएं। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टों के लिए कैंप का शैड्यूल तैयार किया है। जारी कैंप शैड्यूल के अनुसार 1 सितंबर को मोल्लाहेड़ा यूपीएचसी में पड़ने वाले गऊशाला धर्मकाॅलोनी नीयर कृष्णा चैक, भौड़ाकलां यूपीएचसी में पड़ने वाली आंगनवाड़ी धर्मशाला जैनपुरा, लक्ष्मण विहार यूपीएचसी में पड़ने वाली सुदेश की आंगनवाड़ी भीमगढ़ खेड़ी, विपुल ग्रीन सोसायटी सैक्टर-48, शिव मंदिर कृष्णा काॅलोनी, शिव मंदिर बसई एन्कलेव, ट्यूलिप लैमन सैक्टर-69, साहिब कुंज गुरूद्वारा, सिंकदरपुर एससी, मुन्नी की आंगवाड़ी अमर काॅलोनी में कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार, 2 सितंबर को सैक्टर-42 मंगोलियाज, मंजु की आंगनवाड़ी राजनगर, कालु की झुग्गी सैक्टर-56, नर्सिंगपुर भाटी चैपाल, न्यु फै्रंड्स काॅलोनी स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल, दादा भईया का मंदिर धनवापुर, डुंडाहेड़ा सब सैंटर, साढराना स्थित प्राथमिक विद्यालय ढाणी, रामगढ के निकट सैक्टर-67 के आयरियो काॅरिडोर, पीएचसी वजीराबाद तथा नाथुपुर यूपीएचसी में पड़ने वाली मोडा चैपाल में टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को खांडसा यूपीएचसी में पड़ने वाले सांता का घर, सैक्टर-22 बी स्थित कम्युनिटी सैंटर, धनकोट सब सैंटर, लक्ष्मण विहार यूपीएचसी, विपुल वल्र्ड सोसायटी, ज्योति पार्क आंगनवाड़ी सैंटर, बसई गांव स्थित आर्य समाज मंदिर, सैक्टर-67 स्थित एम3एम मरलेन, कम्युनिटी सैंटर चैमा, सैक्टर-38 स्थित कम्युनिटी सैंटर में कैंप लगाए जाएंगे। डा. यादव ने बताया कि 4 सितंबर को शिव मंदिर खांडसा, मोल्लाहेड़ा यूपीएचसी में पड़ने वाले राधा कृष्ण मंदिर, सैक्टर-89 स्थित ट्यूलिप गार्डन, लक्ष्मण विहार फेज-1 स्थित पंजीरी प्लांट, फाजिलपुर स्थित वाल्मिकी चैपाल, फिरोजगांधी काॅलोनी यूपीएचसी में पड़ने वाले लक्की पब्लिक स्कूल देवीलाल काॅलोनी, बसई एन्कलेव में पड़ने वाले एनबीसीसी ग्रीन व्यु अपार्टमेंट, बादशाहपुर यूपीएचसी में पड़ने वाले टाईम दूत रैजीडेंसी, पालम विहार ब्लाॅक बी, एससी चक्करपुर में कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार, 5 सितंबर को नसिंगपुर स्थित राजकीय विद्यालय, राम बिहार स्थित सीएस पब्लिक स्कूल, गढ़ी हरसरू यूपीएचसी क्षेत्र में पड़ने वाले गाड़ौली कलां आगंनवाड़ी केंद्र, प्रेम नगर स्थित शिव मंदिर, अशोक विहार फेज-2 स्थित महर्षि पब्लिक स्कूल, सीएचडी एवैन्यु-71, बलदेव नगर स्थित कुटिया मंदिर, बादशाहपुर यूपीएचसी में पड़ने वाले अंसल एसेंशिया, यूपीएचसी चैमा में पड़ने वाली गुप्ता काॅलोनी, गांधी नगर यूपीएचसी क्षेत्र में हीरा नगर स्थित भाटिया अपार्टमेंट में कैंप लगाए जाएंगे। Post navigation गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति ने श्री सुनील कुमार को चुना नया अध्यक्ष कोरोना सहित अन्य जलजनित बीमारियों से सावधानी जरूरी।