– मोबाइल प्लांट लगाकर ऑटो मार्किट के सीएनडी वेस्ट का किया जाएगा निस्तारण – नगर निगम गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता एवं सीएनडी वेस्ट मामलों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सत्यवान ने किया साइट का दौरा गुरुग्राम, 29 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बसई रोड़ स्थित ऑटो मार्किट की साइट पर पड़े लाखों टन कचरे की समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके लिए ऑटो मार्किट साइट पर ही मोबाइल प्लांट की मदद से मलबे के निस्तारण होगा। ज्ञात हो कि गत दिवस आयोजित नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक में निगम पार्षद धर्मबीर द्वारा यह मुद्दा रखा गया था कि बसई रोड़ स्थित ऑटो मार्किट में लाखों टन मलबा पड़ा हुआ है। इसके गन्दगी फैली हुई है। सदन की बैठक में लिए गए निर्णय की पालना में शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी अभियंता एवं सीएनडी वेस्ट मामलों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सत्यवान ने साइट का दौरा किया तथा वहां पर पड़े मलबे को जेसीबी की सहायता से इकट्ठा करवाने का कार्य शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर यहां पर मोबाइल प्लांट लगाया जाएगा तथा यहीं पर मलबे का निस्तारण करके इस समस्या का समाधान होगा। Post navigation शहीद वीर देव यादव को शहीदी दिवस पर पैतृक गांव नखरौला में दी गई सामूहिक श्रद्धांजलि – सूर्य देव यादव मुख्यमंत्री ने आज एक किलोमीटर से अधिक सैर की, ऑक्सीजन की कोई आवश्यकता नहीं