ग्राम नखरौला, गुरुग्राम: लगभग 28 वर्ष पूर्व 29 अगस्त 1992 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले उप कमांडेंट शहीद वीर देव यादव ने वीरगति को प्राप्त किया था। उनके पैत्रिक ग्राम नखरौला में उनके बलिदान दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार दिनांक 29 अगस्त 2020 को मास्टर मौल्हड सिंह जी की अध्यक्षता में उनके शहीद स्मारक स्थल पर सादगीपूर्ण श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर सामूहिक रूप से जिसमें शहीद वीर देव यादव के छोटे भाई सूर्य देव यादव, उनके परिवार के सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्य, गांव के सरपंच, लम्बरदारों, पंचायत के मैम्बरों, गांव के पांचों, इलाके के प्रमुख लोगों, सैकड़ों मौजिज व सम्मानित ग्राम वासियों व आम जनता ने फूल मालाऐं, पुष्प आदि अर्पित कर भावभीनी श्रधांजलि दी व सामूहिक रुप से राष्ट्रगान गाया। सभी ने शहीद को सलामी दी व अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उनके छोटे भाई सूर्य देव यादव ने कहा शहीदों की कुर्बानियों की वजह से ही आज हम सुरक्षित जीवन जी रहे हैं Post navigation रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम में शुरू हुआ रक्तदान केंद्र बसई रोड़ ऑटो मार्किट में सीएनडी वेस्ट की समस्या का होगा समाधान