हरियाणा : कैटल फ्री शहर का का दावा एक जुमला, महाझूठ

26 अगस्त 2020,   स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि नवम्बर 2018 में रेवाड़ी शहर को कैटल फ्री शहर घोषित करने के बावजूद आज भी हजार से ज्यादा बेसहारा पशुओ का सडको पर होना खुला प्रमाण अन्य दावों, वादों की तरह ही कैटल फ्री शहर का भी हरियाणा भाजपा सरकार का दावा एक जुमला, महाझूठ और लोगो के साथ क्रूर मजाक के सिवाय कुछ भी नहीं1        

  विद्रोही ने कहा कि रेवाड़ी शहर में विगत एक पखवाड़े में आवारा पशुओ की लड़ाई चपेट की तीन बड़ी दुर्घटनाये व एक निर्दोष स्कूटी सवार फोटोग्राफर की मौत होने के बाद भी प्रशासन ने कोइ सबक नहीं सीखा1 प्रशासन भी संघी सरकार. नेताओ की तरह जुमलेबाजी करने के सिवाय धरातल पर कुछ भी नहीं करता1 भाजपा सरकार व उसके प्रशासन के दावे तो लम्बे-चौड़े होते है, पर उन दावों के अनुरूप धरातल पर कुछ भी काम नहीं किया जाता1             

विद्रोही ने कहा कि रेवाड़ी ही नहीं अपितु पुरे हरियाणा के सभी शहरों की यही स्थिति है1 भाजपा सरकार द्वारा अनेक शहरों को कैटल फ्री करने के सभी दावे धरातल की वास्तविकता से कोसो दूर है1 हरियाणा भाजपा खटटर सरकार भी मोदी जी के नक़्शे कदम पर चलते हुए बेशर्मी से महाझूठ बोलती, झूठे दावे-वादे करती और ऐसे फर्जी आकड़े परोसती जो धरातल की वास्तिवकता से मेल नहीं खाते?                  

  विद्रोही ने आरोप लगाया बेसहारा पशुओ के नाम पर बनाई गई गौशालाओ, पशु बाड़ो, पशु चारो, इलाज के नाम पर कागजो में दिखाया करोडो रूपये का खर्च संघी व सरकारी अधिकारी मिलकर डकार गए1

You May Have Missed

error: Content is protected !!