सारे राजनीतिक दलों के टिकट के प्रबल दावेदार हैं इसी गांव के

धर्मपाल वर्मा

पहलवान योगेश्वर दत्त

चंडीगढ़, जिस तरह से आज पूरे हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में सोनीपत जिले का बरोदा हल्का महत्वपूर्ण हो गया है उसी तरह इस हलके का एक गांव भैंसवाल कला कितना राजनीतिक रूप से कितना फोकस हो गया है इसका अनुमान आप यूं लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जननायक जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी तीनों महत्वपूर्ण दलों के टिकटों की प्रबल दावेदार इसी गांव के हैंl वह चाहे भारतीय जनता पार्टी के नामी पहलवान योगेश्वर दत्त हो ,जननायक जनता पार्टी के भूपेंद्र मलिक हो चाहे कांग्रेस के मास्टर जगबीर मलिक सब के सब इसी गांव के हैं l

पिछले चुनाव में योगेश्वर दत्त ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर और भूपेंद्र मलिक ने जननायक जनता पार्टी के टिकट पर आमने सामने चुनाव लड़ा था l इस बार एक नई प्रगति और हो रही है l कांग्रेस पार्टी की ओर से भी भैंसवाल कलां गांव से संबंधित शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारी जगबीर मलिक उपचुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं l अब तो कॉफी स्थिति उनके पक्ष में आ गई है l

जगबीर मलिक

इसके दो कारण यह है कि कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी यह मान कर चलते हैं कि अब गोहाना नहीं मलिक गोत्र के मतदाताओं का हल्का बरोदा हो गया है जिसमें 17 गांव अकेले मलिक गोत्र के हैं l जगबीर मलिक जिन्हें गांव के लोग प्यार से काला भी कहते हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार के विश्वस्त लोगों में शामिल हैं और मलिक होना उनके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है l अब वह चर्चा में भी इसलिए आ गए हैं कि ऐसी खबरें सुनने को मिल रही है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का परिवार स्वर्गीय चौधरी श्रीकृष्ण हुड्डा के परिवार को टिकट देने के पक्ष में नहीं है यद्यपि अभी यह मात्र चर्चाएं हैं परंतु इनमें दम हुआ तो चर्चा के हकीकत में बदलने में देर नहीं लगेगी l यह फैसला भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक महत्वपूर्ण और कूटनीतिक हो सकता है l पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी सोच समझकर सेलिब्रिटी योगेश्वर दत्त को चुनाव में उतारा था l यदि इसी गांव के भूपेंद्र मलिक जजपा के उम्मीदवार नहीं होते तो योगेश्वर के चुनाव जीतने में कोई दिक्कत पेश नहीं आती l

राजनीति की समझ रखने वाले लोगों की नजरों में उपरोक्त संभावना के आसार बहुत बढ़ गए गए हैं l

यूं तो बरोदा में कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के विश्वस्त लोगों में इंदु राज भालू भी एक नाम है परंतु वह मलिक के नाम पर पीछे रह जाते हैं l

बहुत पहले दीपेंद्र हुड्डा ने टिकट की चर्चा के लिए कथित तौर पर केवल 2 उम्मीदवारों को रोहतक बुलाकर चर्चा की थी और यह थे जितेंद्र उर्फ जीता हुड्डा और जगबीर मलिक उर्फ काला l

ऐसे में बरोदा हल्का में कांग्रेस की टिकट के दावेदार प्रदीप सांगवान कर्नल रोहित आदि जान सकते हैं कि वे कहां खड़े हैं l

पाठकों को बता दें कि धर्मपाल वर्मा आरंभ से मास्टर जगबीर काला को टिकट के दावेदारों में प्रमुखता से consider करके चल रहा है l इसके कई कारण हैं l

ऐसे में पाठक समझ सकते हैं की दो दो उम्मीदवार फिर से अकेले भैंसवाल कलां गांव से हुए तो इससे भारतीय जनता पार्टी की हार जीत पर फिर से असर पड़ सकता है lआपको बता दें की भैसवार कला गांव शिक्षा अधिकारियों और खिलाड़ियों के लिए तो जाना ही जाता है यह राजनीति का अखाड़ा भी बनता जा रहा है l गोहाना के कांग्रेस के मौजूदा विधायक जगबीर सिंह मलिक भी इसी गांव के हैं lआर्य समाज के प्रमुख गांव में शामिल भैंसवाल कला मैं 1920 में आर्य समाज के प्रभाव से ही गुरुकुल विद्यापीठ की स्थापना की गई थी l

इस गांव में 200 से अधिक गजटेड अफसर प्रथम श्रेणी अधिकारी आईपीएस आईएएस एचसीएस जुडिशल अफसर और योगेश्वर दत्त जैसे नामी खिलाड़ी तो हुए ही हैं स्वतंत्रता संग्राम में भी इस गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है l इस गांव के लोगों के पास खेती का रकबा कम होते हुए भी आरंभ से शिक्षा और खेलों के प्रति जो आम रुझान रहा है उसने भी गांव को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है l

error: Content is protected !!