25 अगस्त 2020, स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सर्व सम्मति से पारित प्रस्तावो का स्वागत करते हुए हरियाणा के सभी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सीडब्ल्यूसी के पारित प्रस्तावो के अनुरूप प्रदेश में एकजुटता के साथ कांग्रेस संगठन को मजबूत करते हुए केंद्र की मोदी-भाजपा सरकार व हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की जनविरोधी, फासिस्ट नीतियों के खिलाफ एकजुटता से जोरदार आक्रमण करें1 विद्रोही ने कहा कि भाजपा-संघ के लाख षडय़ंत्रों, तिकड़मों, कांग्रेस-राहुल गांधी के प्रति किए जा रहे प्रायोजित दुष्प्रचार के बाद भी कांग्रेस न केवल एकजुट है अपितु हर कांग्रेसी का श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्णतया आस्था, विश्वास है1 राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं1 कांग्रेस भी आजकल जिस संक्रमण काल से गुजर रही है उससे पार्टी उबर जाएगी1 कांग्रेस नेताओं में पार्टी को मजबूत करने के संदर्भ में मत भिन्नता हो सकती है पर हर नेता पार्टी व पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित, आस्थावान है1 विद्रोही ने कहा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में काफी मंथन के बाद जो प्रस्ताव पास किए वे सभी प्रस्ताव एकजुटता के साथ सर्वसम्मति से पास हुए1 हर कांग्रेसी एकजुट होकर इन प्रस्तावों के अनुरूप काम करेगा1 हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजुटता से कोरोना संक्रमण दौर में भाजपा-जजपा सरकार की नाकामी को उजागरकर रहे हैं1 वही भाजपा सरकार को करेक्टिव उठाने को भी मजबूर कर रहे हैं1 विद्रोही ने आरोप लगाया प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार के कुशासन ने आर्थिक बदहाली की तरफ धकेला है1 जिसके चलते पूरे देश के बेरोजगारों को कभी रोजगार देने वाला हरियाणा खुद आज बेरोजगारी का सिरमौर बन गया, जो भारी चिंता का विषय है1 भाजपा के कुशासन से प्रदेश के किसान, मजदूर, छात्र, युवा, कर्मचारी, व्यापारी सहित हर वर्ग दुखी और परेशान है1 बरोदा विधानसभा उपचुनाव के माध्यम से भाजपा-जजपा सरकार के प्रति आमजनों का रोष सबके सामने आएगा1 जब कांग्रेस उम्मीदवार जनता के आशीर्वाद से भाजपा-जजपा गठबंधन को करारी शिकस्त देगा1 विद्रोही ने कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे एकजुटता के साथ प्रदेश भाजपा-जजपा सरकार व केंद्र सरकार की जनविरोधी, फासिस्ट नीतियों का जोरदार विरोध करते हुए आमजनों की दैनिक समस्याओं को उठाकर उनके सुख-दुख में भागीदारी बनकर काम करते रहे1 Post navigation बरोदा उपचुनाव में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है सोनीपत जिले का मशहूर गांव भैंसवाल कलां ..अब सबसे आगे होंगे हरियाणवी – दुष्यंत चौटाला