लोकडाउन में शराब घोटाले में सत्तारूढ़ नेताओं ने मोटी चांदी कूटी : विद्रोही

विद्रोही ने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे सहित विभिन्न सडक़ें व रेलवे पुल सहित सभी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयोग करके हरियाणा में निर्माण कंपनियां, ठेकेदारों से मिलकर सत्ता बल पर संघी भारी लूट कर रहे हैं1

23 अगस्त 2020,   स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि लोकडाउन में हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार के कर्ताधर्ता शराब घोटालो से मोटी चांदी कूटने में इतने माहिर हो चुके हैं कि शराब से अपनी जेबें भरना उनका प्रिय शुगल हो गया1               

 विद्रोही ने कहा कि लोकडाउन में शराब घोटाले में सत्तारूढ़ नेताओं ने कितनी मोटी चांदी कूटी यह किसी से अब छिपा नहीं रहा1 कथित एसईटी जांच के नाम पर कैसे शराब घोटाले के सरगना मगरमच्छों को पाक-साफ करार दिया यह भी सबके सामने आ चुका1 लॉकडाउन में शराब घोटाले से कुट्टी मोटी चांदी से संघी व जजपाई इतने अभिभूत हैं कि वे शराब से मोटी चांदी कूटने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते1 तभी तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के नाम पर वीकएंड लॉकडाउन में सभी बाजार, सरकारी-गैर सरकारी, निजी दफ्तर, माला आदि तो बंद रहेंगे पर शनिवार, रविवार को शराब के ठेके धड़ल्ले से खुले रहेंगे1               

  विद्रोही ने सवाल किया क्या शराब से कोरोना डरकर भाग जाता है? जो शराब के ठेके वीकएंड लोकडाउन में खुले रखने का भाजपा सरकार ने फैसला किया या शराब ठेको कोरोना संक्रमण में भी जानबूझकर मोटा माल बनाने का मौका दिया है1 ताकि उसका एक बड़ा हिस्सा सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा नेताओं की  जेबों में आ सके1 शराब ठेकों के प्रति सरकार के उदारवादी रवैया के बाद अब यह किसी से छुपा नहीं रहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार शराब माफिया के बीच बहुत गहरी सांठगांठ व याराना है1                     

  वही विद्रोही ने कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाले संघी सत्ता दुरुपयोग से निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयोग करके भ्रष्टाचार से मोटी चांदी कूट रहे हैं1 यह एक बार फिर गुरुग्राम के सोहना रोड पर 6 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के शनिवार रात्रि को एक हिस्सा गिरने से सामने आ गया1 हरियाणा में चाहे केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट हो या हरियाणा सरकार के प्रोजेक्ट सभी ने घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करके निर्माण कंपनियां, ठेकेदार, सत्तारूढ़ संघी नेता मिलकर भ्रष्टाचार करके मोटी चांदी कूट रहे हैं1 गुरुग्राम में पहले भी सडक़ व रेलवे पुल गिरकर इस भ्रष्टाचार को बेनकाब कर चुके हैं1               

विद्रोही ने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे सहित विभिन्न सडक़ें व रेलवे पुल सहित सभी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयोग करके हरियाणा में निर्माण कंपनियां, ठेकेदारों से मिलकर सत्ता बल पर संघी भारी लूट कर रहे हैं1

You May Have Missed

error: Content is protected !!