प्रॉपर्टी टैक्स व समस्या को लेकर नगर निगम कमीश्नर को मिला एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

पंचकूला। पंचकूला में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल केके जिन्दल की अध्यक्षता में, योगिंद्र क्वात्रा सीनियर उप प्रधान, अविनाश मलिक महासचिव एवम् विद्या व्रत पिपली शुक्रवार को नगर निगम कमीश्नर को मिला। प्रॉपर्टी टैक्स सैक्टर 20 पंचकूला कॉरपोरेशन को 2016 में हुडा से ट्रांसफर हुआ है और हुडा ने हमसे डेवलपमेंट चार्जेज पहले ही ले रखे थे, इसलिए कॉरपोरेशन 2011 से प्रॉपर्टी टैक्स नही ले सकती। जिसके कारण 2016 से ही हमारी देनदारी बनती है। योगिंद्र क्वात्रा सीनियर उप प्रधान ने कहा कि निगम लोगों द्वारा जमा प्रॉपर्टी टैक्स की पोस्टिंग अपडेट करे न कि लोगों को 2011 से अब तक के बनते प्रॉपर्टी टैक्स के तथ्यहीन नोटिस भेजे और पब्लिक परेशान करे कि जमा राशि की रसीद दिखाए। नगर निगम कमीश्नर ने आश्वासन दिया कि निगम में कर्मचारी शुरू से पोस्टिंग कर रहे हैं और इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम एक पोर्टल तैयार कर रहे हैं ताकि लोग निगम के दफ्तर आने की बजाय पोर्टल पर रसीद अपलोड़ कर सके।

योगिंद्र क्वात्रा ने बताया कि सड़को का लेवल के बारे में भी चर्चा हुई। कॉरपोरेशन नई सड़क पुरानी सड़कों के ऊपर से ऊपर सड़क बनाते जा रहे हैं जिस कारण लगभग ओरिजिनल लेवल से सड़के एक फूट ऊंची हो गई है जिस कारण कई सोसायटीज में बरसात का पानी सोसायटी के अन्दर घुस जाता है। इस पर कमिश्नर ने एमसी बिल्डिंग को निर्देश दिए कि आगे से सभी सड़के खुरच कर पुराने लेवल पर बनाई जाए और जो एस्टीमेट बन चुके हैं उन को रिवाइज्ड किया जाए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!