– निष्पक्षता व पारदर्शिता है लक्की ड्राॅ से -ज्ञान चन्द गुप्ता — दो दिन के लिए निकाला लक्की ड्राॅ— 40 प्रश्नों का हुआ चयन चण्डीगढ़। हरियाणा विधान सभा सचिवालय में 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधान सभा सत्र के लिए 26 व 27 अगस्त को विधान सभा सत्र के दौरान विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का ड्रा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, सचिव राजेन्द्र नांदल, अतिरिक्त सचिव सुभाष शर्मा व विधायक अमित सिहाग एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण की मौजुदगी में निकाला गया। वैधानिक परम्पराओं का बेहतरीन ढ़ग से निर्वाहन करते हुए और कोरोना कोविड़-19 से बचाव का विशेष ध्यान रखते हुए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने विधायकों द्वारा सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लक्की ड्राॅ निकाला जिसके तहत एक दिन के सत्र के लिए 20 सवालों का लक्की ड्रा निकाला जाता है। आज के ड्रा में दो दिन के सत्र के लिए 40 प्रश्नों का लक्की ड्रा निकाला गया। मानसून सत्र के लिए 32 विधायकों के 280 सवाल विधान सभा में आए थे जिनमें लक्की ड्रा द्वारा 40 सवालों का चयन किया गया है। विधायकों द्वारा मानसून सत्र के लिए 280 सवाल लगाए गए जिनमें 180 तारांकित और 100 अतारांकित प्रश्न शमिल थे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि यह लक्की ड्राॅ की प्रक्रिया विधायकों को उनके सवाल निष्पक्षता व पारदार्शिता से पूछने के लिए अपनाई गई है। 26 अगस्त के सत्र के लिए जिन 20 विधायकों का ड्रा निकाला गया उनके नाम इस प्रकार हैं। अफताब अहमद, सत्य प्रकाश जरावत, सीमा त्रिखा, प्रमोद विज, वरूण चोधरी, शैली, राकेश दौलताबाद, लक्ष्मण सिंह यादव, डाॅ. कमल गुप्ता, अभय सिंह चोटाला, सुभाष गंगोली, असीम गोयल, जयवीर सिंह, मामन खान, जगबीर सिंह मलिक, लीला राम, सुरेन्द्र पंवार, चरणजीव राव, शमशेर सिंह गोगी तथा भारत भूषण बत्तरा शामिल है। 27 अगस्त के सत्र के लिए जिन 20 विधायकों का ड्राॅ निकाला गया उनके नाम इस प्रकार हैं। देवेन्द्र सिंह बबली, अमरजीत ढाण्डा, किरण चैधरी, बिशन लाल सैनी, गीता भुक्कल, नीरज शर्मा, मेवा सिंह, नैना चैटाला, अभय सिंह यादव, डाॅ. कृष्ण लाल मिढ़ा, श्री हरविन्द्र कल्याण, राव दान सिंह, राम कुमार गौतम, अमित सिहाग, सुरेन्द्र पंवार, अभय सिंह चोटाला, सीमा त्रिखा, भारत भूषण बत्तरा, प्रमोद विज तथा लीला राम शामिल है। Post navigation स्वच्छता सर्वे में देशभर में हरियाणा के शहरी निकायों ने किया बेहतरीन काम : धनखड़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-ऑफिस के माध्यम से कार्यालय चलाने का शुभारंभ किया