पंचकूला, 18 अगस्त। क्राईम ब्रांच 19 पचंकूला ने मगलवार को एक आई फोन स्रैचर को काबू किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विरेन्द्र कुमार वासी बुडनपुर सैक्टर 16 पचंकूला के रूप मे हुई। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अजय गर्ग वासी सैक्टर 07 पचंकूला ने पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला में शिकायत दी कि वह व उसकी पत्नी सुबह साईकलिंग कर रहे थे। जब वे 11/15 के चौक पर पहुचे तो पीछे से तीन स्कूटी सवार व्यक्ति आए और साईकिल से आई फोन स्रैच कर भाग गए। पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला भेजी गई। क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से स्रैच हुआ फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी के न्यायालय करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया। ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का भी पता लगाया जा सके। Post navigation आम आदमी पार्टी के आक्सि मित्र करेंगे कोरोना टेस्ट-सुरेंद्र राठी पंचकूला में बढते हुए कोरोना पोजिटिव केसों को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट