आज मंगलवार को कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं जिनमें 7 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बनाए गए

गुरूग्राम, 18 अगस्त। गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री द्वारा आज मंगलवार को कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं जिनमें 7 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

 नए आदेशों में जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है उनमें गुरूग्राम ब्लाॅक के राजीव नगर में गली नंबर 1 तथा 2 शिव विहार, हंस एन्कलेव में गली नंबर 4, 7, 9 तथा 17, डीएलएफ फेज थ्री में यू-26, यू-27 तथा यू-28 को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। इसी प्रकार, नाथुपुर में धर्मपाल की बिल्डिंग, सचिन की बिल्डिंग, सोनु की बिल्डिंग, जालु की बिल्डिंग तथा दीपचंद की बिल्डिंग, शिवाजी नगर में गली नंबर 1 से लेकर 4 तक, सैक्टर 9 में गेट नंबर 2 वाली गली तथा बीपीटीपी पार्क सैंटर बिल्डिंग सैक्टर 30 के फलोर नंबर 10 व 11 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। 

Previous post

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सघन टेस्टिंग करवाई जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके : अमित खत्री

Next post

मादक पदार्थं बेचते हुए 03 व्यक्तियों सहित एक महिला गिरफतार गिरफ्तार,

You May Have Missed

error: Content is protected !!