18 अगस्त 2020 , स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा मुख्यमंत्री खटटर जी दक्षिणी हरियाणा को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना में ज्यादा नहरी पानी देने का दमगज्जा उछलते है1 पर जमीन पर यह दमगज्जा खरा नहीं उतर रहा1 मुख्यमंत्री के दक्षिणी हरियाणा को ज्यादा पानी देने की पोल तो खुद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने खटटर जी को पत्र लिखकर खोल दी1
अपने पत्र में भाजपा सांसद ने लिखा है मेरे संसदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ को खेतो की सिचाई व पशुओ को पीने का ज्यादा पानी सप्लाई करना तो बहुत दूर की बात है, लोगो को पीने के पानी की भी पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही1 सांसद के अनुसार ज्यादा पानी देने, नहरों की सफाई करने व नहरी सिस्टम को सुधारने के सभी दावे कागजी है, जमीन पर उक्त दावे पुरे होते दिख नहीं रहे1
विद्रोही ने कहा भाजपा के सांसद ने ही मुख्यमंत्री खटटर को दक्षिणी हरियाणा को ज्यादा पानी देने के दावे के सन्दर्भ में आईना दिख दिया है1