गुरुग्राम 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर गुरूग्राम को 17 परियोजनाओं का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपन्न होने के बाद वहीं ताउ देवी लाल खेल परिसर में इन परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। 

जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार उप.मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगभग 10 करोड़ 44 लाख रुपए की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में जिला के ग्रामीण अंचल की परियोजनाएं शामिल हैं। श्री चौटाला गांव नौरंगपुर में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमें अनुसूचित जाति चैपाल, स्कूल में एक कमरे का निर्माणए पिछड़ा वर्ग चैपाल, हिमजा जोहड़ के सौंदर्यकरणए वाटिका और कुश्ती हॉल आदि शामिल हैं। इसी प्रकार, वे गांव बजघेड़ा में 5 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1 परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बजघेडा गांव में एक बॉक्सिंग एंड बैडमिंटन हॉल ए अनुसूचित जाति सामुदायिक हॉल ए प्रजापत चैपालए बाल्मिक चौपाल और आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन करेंगेए साथ ही वे सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे। 

इसी प्रकार श्री चौटाला  धर्मपुर गांव में 2 परियोजनाओं का उद्घाटन व एक का शिलान्यास करेंगे इनमें राधा कृष्ण वाटिका और अनुसूचित जाति चौपाल का उद्घाटन व सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास शामिल है। गांव नखड़ौला में जोहड़ की चारदीवारी कार्य का शिलान्यास और गांव मौजाबाद में जोहड़ के सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे।

error: Content is protected !!