-सम्मानित करने का कार्यक्रम 4-5 दिन तक चलेगा।

गुरुग्राम 14 अगस्त।कोविड -19 के मद्देनजर स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्ध वीरांगनाओं की बड़ी आयु को ध्यान में रखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन उन्हें उनके घरों पर जाकर सम्मानित कर रहा है। उन्हें उनके घरों में ही जाकर मिठाई एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर वर्ष स्वतंत्रता सेनानी तथा युद्ध वीरांगनाएं समारोह की शान होती हैं, जिनकी बदौलत हमे आजादी का पर्व मनाने का अवसर मिला। हम सभी इन स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं के बलिदानों के आगे नतमस्तक हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव की वजह और उनकी बड़ी आयु को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनके घर पर ही जाकर सम्मानित करने का फैसला लिया गया है क्योंकि जिला प्रशासन उनके स्वास्थ्य के मामले में कोई भी जोखिम नही लेना चाहता।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इन पुरोधाओं को इनके घर पर जाकर सम्मानित करना शुरू कर दिया गया है और यह कार्यक्रम 1 दिन तक सीमित ना रहकर 4-5 दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिला प्रशासन द्वारा तीनो स्वतंत्रता सेनानियों, उनकी 10 वीरांगनाओं तथा 45 युद्ध वीरांगनाओं को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित भी किया जा चुका है और यह कार्य अभी जारी है। 

error: Content is protected !!