भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज लोहड़ बाजार की आंगनवाड़ी में महिलाओं और बच्चों को दूध और सैनेटरी पैड वितरित किए। सीडीपीओ दर्शना मोरवाल के मार्गदर्शन में चल रहे इस कार्यक्रम में आज बुधवार को इस सैंटर में जन्माष्टमी का त्यौहार भी मनाया गया। सैंटर की कार्यकर्ता शशी बाला ने बताया कि जन्माष्टमी कार्यक्रम में सम्बंधित क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने बाल गोपाल का रूप लिया। कान्हा बने इन बच्चों ने सभी का दिल माह लिया। जब यें बच्चे तुतला कर बोलते थे तो माहौल कान्हामयी हो गया। शशी बाला ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्देश्य छोटे बच्चों का सर्वांगिण विकास करना है। उन्होने बताया कि अभी इन नन्हे बच्चों को स्कूल जाने और स्कूली शिक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाता है। इसी माह में विभाग की ओर स्तनपान दिवस और गोदभराई रस्म भी करवाई गई थी। उन्होने बताया कि विभाग का उदृदेश्य सभी महिला तथा बाल विकास योजनाओं को क्रियांवित करना है। Post navigation चुनिंदा 24 के टॉप फाइव में चार स्थान पर मातृशक्ति का कब्जा भिवानी में फिर कोरोना हुआ आक्रामक, 28 नए पोजिटिव केस आए, 4 हुए ठीक