भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी जिले में कोरोना फिर से आक्रामक हो गया है। बीती रात को 28 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 4 पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी से, 3 राय सिहं कालोनी भिवानी से, 3 विकास नगर से, 1 पुराना बस स्टैण्ड से, 1 कृष्ण कालोनी से, 1 आदर्श कालेज भिवानी से, 4 घोसियान चौक भिवानी से 1 गांव देवसर से, 1 किशोरीलाल सेवा सदन से, 3 पटेल नगर से, 1 बैंक कालोनी से, 1 चटोरी गली से, 3 बुवानी खेड़ा से तथा 1 एसबीआई बैंक भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 897 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 794 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 95 एक्टिव केस है। बुद्धवार को जिले से 500 सैम्पल लिए जा चुके है। जबकि जिले में बुद्धवार को 4 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया भिवानी जिले में बीती रात को 28 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 4 पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 14 वर्षीय लडकी जो कि विधार्थी है। इसकी कोई अन्य टैऊवल हिस्ट्री नहीं है। 60 वर्षीय व्यक्ति जो कि डीसी कार्यालय का भूतपूर्व रीडर है यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 75 वर्षीय महिला जो कि गृहिणी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 64 वर्षीय व्यक्ति जो कि घर पर ही रहता है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 3 राय सिहं कालोनी भिवानी से 47 वर्षीय व्यक्ति जो कि प्राईवेट जॉब करता है एवं उसकी पत्नि 41 वर्षीय जो कि जालान हस्पताल में एएनएम है जिसकी डयूटी कंटेनमेंट जोन में है। 25 वर्षीय व्यक्ति जिसकी सराय चौपटा भिवानी में रेडिमेट गारमेंटस की दुकान है। इसकी कोई अन्य टैऊवल हिस्ट्री नहीं है। 3 विकास नगर से 65 वर्षीय महिला जो कि गृहिणी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 11 वर्षीय लडक़ी एवं 12 वर्षीय लडक़ा जो कि विधार्थी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए है। 1 पुराना बस स्टैण्ड से 38 वर्षीय व्यक्ति जो कि शिक्षा बोर्ड में कार्य करता है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 कृष्णा कालोनी से 45 वर्षीय व्यक्ति है जो कि शिक्षा बोर्ड में कम्प्यूटर सैल में डेली वेजिज पर कार्य करता है इसके पिता का 24 जुलाई को देहान्त हुआ था जिन्हे श्रद्धाजंली देने कई जगह से बहुत से लोग आए थे। 1 आदर्श कालेज भिवानी से 37 वर्षीय महिला जो कि आर्दश कॉलेज में चपड़ासी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 4 घोसियान चौक भिवानी से 54 वर्षीय व्यक्ति जिसकी रोहतक गेट पर जूते की दुकान है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 50 वर्षीय महिला जो कि गृहिणी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 45 वर्षीय व्यक्ति जो कि सब्जी मंडी में चाट विक्रेता है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 25 वर्षीय लडक़ा जो कि विधार्थी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 गांव देवसर से 52 वर्षीय व्यक्ति जो कि दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर सिनियर इंस्पैक्टर है। यह 31 जुलाई को भिवानी आया है। 1 किशोरीलाल सेवा सदन से 90 वर्षीय पुरूष जो कि सेवा सदन में चौकीदार है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 3 पटेल नगर से 30 वर्षीय महिला जो कि गृहिणी है एवं उसके दो बच्चे 6 वर्षीय लडक़ा व 2 वर्षीय लडक़ी है। महिला का पति 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आया है। 1 बैंक कालोनी से 50 वर्षीय महिला है जो कि गृहिणी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 1 चटोरी गली से 31 वर्षीय व्यक्ति है जो कि चटोरी गली रैस्टोरैंट में वेटर का कार्य करता है। यह डीसी कालोनी में रहता है। इसकी कोई अन्य टैऊवल हिस्ट्री नहीं है। 3 बवानी खेड़ा से 19 वर्षीय लडक़ी व 11 वर्षीय लडक़ा जो कि विधार्थी है ये 4 अगस्त को बरवाला अपनी बुआ के पास गये थे और 9 अगस्त को वापिस बवानी खेड़ा आए थे 74 वर्षीय महिला जो कि इन दोनो बच्चों की दादी है तथा 1 एसबीआई बैंक भिवानी से 52 वर्षीय व्यक्ति है जो कि एसबीआई भिवानी की मेन ब्रांच घंटाघर पर कार्य करता है। यह 26 जुलाई को जोधपुर राजस्थान में गया था और 27 जुलाई को वापिस भिवानी आया था। Post navigation आंगनवाड़ी केंद्र में मनाई गई जन्माष्टमी, महिलाओं और बच्चों को बांटे दूध और पैड सुपरवाईजरों ने ऑनलाईन ट्रांसफर रद्द करवाने की मांग के लिए किया प्रदर्शन