भिवानी/मुकेश वत्स

 आईसीडीएस सुपरवाईजर्स वैलफेयर एसोसिएशन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के तत्वावधान में आज मंगलवार को ऑनलाईन ट्रांसफर रद्द करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि विभाग द्वारा 5 अगस्त 2020 को सुपरवाईजरों को ऑनलाईन ट्रांसफर किए गए, जिनमें 78 सुपरवाईजरों का ट्रांसफर 150-350 किलोमीटर दूर कर दिया गया। इसको लेकर आईसीडीएस सुपरवाईजरों ने सरकार व विभाग के प्रति गहरा रोष है।

एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष बिमला, सचिव उषा ने बताया कि एक वर्ष से पहले सेवानिवृत होने वाली अविवाहित, विधवा व बिमार सुपरवाईजरों को भी काफी दूर भेजा गया है। कोरोना महामारी के बीच इस संकट की घड़ी में ट्रांसफर किया जाना बिल्कूल गलत है। सबसे ज्यादा परेशानी उन सुपरवाईजरों को है जिनके बच्चे छोटे हैं, ऑनलाईन ट्रांसफर सुपरवाईजरों के लिए घातक होगा इसका अंदाजा उन्हें नहीं था। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि ऑनलाईन ट्रांसफर रद्द किये जायें ताकि कोरोना योद्धा अपने वर्तमान स्थान पर रहकर कार्य कर सकें।

error: Content is protected !!