भिवानी/शशी कौशिक

नटराज कला मंच भिवानी ने अपनी तीन सहयोगी संस्थाओं लायंस क्लब भिवानी सुरभि, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल व आइएमए
हरियाणा की राज्य इकाई  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपने चुनिंदा 24  नामक ऑनलाइन ओपन राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया है। इससे पहले संगीत योद्धा , निचोड़  व चुनौती मास्क नामक गायन प्रतियोगिता  को कोरोना काल के चलते ऑनलाइन आयोजित किया जा चुका है।

नटराज कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष  डॉ करन पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में संगीत योद्धा अपने गायन द्वारा  समाज , मित्रों व परिवारों को अवसाद व भय से दूर रखते हुए सकारात्मक ऊर्जा देने का काम कर रहे है। डॉ तरसेम लाल शर्मा, प्रो श्याम वशिष्ठ, डॉ वन्दना पूनिया, मैडम मंजीत मारवाह व मंजू अरोड़ा का निर्णयक मण्डल भी लगातार प्रतिभागियों को संवारने के अभियान में शामिल हैं। ताज इंटरनेशनल समूह के मालिक व सफल व्यवसायी लायन  विजय अरोड़ा ने टॉप पाँच विजेताओं को  5 किलो का फिनाइल फर्श क्लीनर व 5 किलो का मैक्स डिटर्जेंट गिफ्ट हैम्पर देने की घोषणा की।

संस्था उचित समय व उचित मंच पर  सभी को प्रशंसा पत्र जारी करेगी। अगला कार्यक्रम इम्युनिटी नामक होगा जिसकी प्रविष्टियों की अंतिम तारीख 14 अगस्त है।  चुनिंदा गायन प्रतियोगिता  के नगमों के बोल, परिणाम व प्राप्तांक 400 में से  निम्न प्रकार  रहे।

प्रथम अभिजीत शर्मा ओ रे पिया 347, दूसरा डॉ वाणी शर्मा तुमको देखे हुए 337, तीसरा शीतल चहल गैरों पे करम अपनों 328, चौथा प्रीति कुमारी भोर भई पनघट पर 306, पाँचवा.सुनीता दुआ सहगल ओ मेरे सोना 305, छठा  राजेश बजाज  मन रे तू काहे ना धीर  304, सातवाँ आकाश शर्मा लाखों है निगाह में 298 ,आठवां बेबी रानी भूषण दिल हूम हूम 297, नौवां संजय दुआ दिल तुझे दिया था 297 दसवां सूरज कुमार खाली दिल नईयो 297, नीरज सिंगला तुम्हें जिंदगी के उजाले 295 .दीक्षा परमार जिया ले गयो रे मोरा 294, विनोद पनिहार दोस्त दोस्त ना रहा 293, अमरजीत सिंह मनचंदा जाने कहां 290,  राहुल शर्मा हां दीवाना हूं मैं 284, हरपाल यादव आदमी जो कहता है 280, रोहित मित्तल डूबा डूबा रहता हूँ आँखों मे तेरी 278. विद्यासागर शर्मा तू मेरी जिंदगी 277, राधेश्याम  मेरे टूटे हुए दिल से 274, सोनिया दुआ कान्हा आन पड़ी मैं 271, शुभम शर्मा होठों से छू लो तुम 269 , अंकुर अग्रवाल कभी कभी मेरे दिल , 267 , राहुल कौशिक रात कली
एक ख्वाब , 259 , प्रदीप कुमार दिल जलता है तो जलने 255। कलाकारों के परिवार सदस्यों ने इसे अति प्रसंशनीय पहल बताया कि अभिजीत शर्मा प्रथम स्थान, डॉ वाणी शर्मा दूसरा,  शीतल तीसरा, प्रीति कुमारी चौथा व सुनीता दुआ सहगल पाँचवा स्थान प्राप्त किया।

error: Content is protected !!