भारत छोड़ो आदोलन पर आनलाइन कक्षा का आयोजन

चंडीगढ़  11 अगस्त,  इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हर्मनी ने अपने द्वारा संचालित स्कूल में भारत छोड़ो आदोलन पर आनलाइन कक्षा का आयोजन किया। इस आॅनलाइन कक्षा के दौरान क्लब की प्रधान अनीता मीणा सचिन इंद्रसेन घोष व अन्य वक्ताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन पर बच्चों को संपूर्ण जानकारी दी, जिसे बच्चों ने बड़े ध्यान पूर्वक सुना।

इस दौरान जहां वक्ताओं ने बच्चों से सवाल पूछे, वही बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए वक्ताओं से कई सवाल पूछे। देखनी है कि चंडीगढ़ इनरव्हील क्लब हारमोनी ने अपना एक स्कूल चलाया हुआ है। जिसमें 60 विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। इस आॅनलाइन कक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को प्रश्नोत्तरी में विजेता होने पर सर्टिफिकेट और मोमेंटम दिए गए। लड़की प्रधान अनीता मिढढा, सचिन इंदिरासैन घोष, स्कूल की प्रिन्सिपल रीया मिढढा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You May Have Missed

error: Content is protected !!