प्रशासनिक अधिकारियों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के बोल बाले से खराब हो सकते हैं हालात एक्शन में नहीं आई सरकार तो विपक्ष हो जाएगा हावी गुड़गांव 11 जुलाई, नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने कुछ दिनों पहले ही 6 तहसीलदारों और नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही पर कहा कि प्रदेश भर में जिस तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ रहा है। इससे हालात खराब हो सकते हैं चंद अधिकारियों पर कार्यवाही करके रेवेन्यू डिपार्टमेंट से भ्रष्टाचार को खत्म करना आसान नहीं है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रष्टाचार में सम्मिलित अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए सरकार को एक्शन में आना होगा नहीं तो विपक्ष भ्रष्टाचार के लगातार हो रहे उजागर मामलों को लेकर हावी हो सकता है। वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार में शामिल बड़े अधिकारियों पर नकेल नहीं लगाई जाएगी तब तक भ्रष्टाचार पर काबू पाना आसान बात नहीं होगा। उन्होंने सवाल भी किया कि जिन अधिकारियों पर सरकार की ओर से कार्यवाही की गई है क्या उसकी भी जांच की जा रही है कि यह अधिकारी किसकी शह पर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे थे। जांच में उन अधिकारियों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए जिन के संरक्षण में यह सभी कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी जिस तरह भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। इस पर मौजूदा सरकार को गंभीरता के साथ विचार करते हुए सख्त कदम उठाना होगा। वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि सरकार को एक ऐसी टीम का गठन करना चाहिए जिसकी निगरानी ईमानदार अधिकारियों को सौंपकर प्रदेश के विभिन्न विभागों में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाना होगा। वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि हम यह नहीं कहते कि सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है या सभी अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल रहे हैं। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह तेजी से बढ़ते हरियाणा के विकास में बड़ी रुकावट साबित हो सकती है। Post navigation कोरोना का खौफ, कुत्तों से दूरी बना रहे प्रेमी स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने के लिए जिला में तैयारियां शुरू