10 अगस्त 2020 , स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर है कि शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के बीच जूतियों में दाल बट रही है1 विद्रोही ने कहा कि भाजपा के विगत पोने 5 वर्ष के राज में हरियाणा में भ्रष्टाचार बहुत तेजी से बढा1 वही बेरोजगारी चरम पर है और कानून व्यवस्था चौपट है1 भाजपा के 2014-19 राज में भी भारी भ्रष्टाचार था और संघी अकेले मलाई चाट रहे थे1 इसलिए जूतम-पजार कम होती थी1 और आपसी जूतम-पजार से भ्रष्टाचार के जो भी मामले सामने आए भी उन्हें कागजी जांच करके दबा, छिपा दिया जाता था1 लेकिन अक्टूबर 2019 विधानसभा चुनाव के बाद जब से भाजपा-जजपा गठबंधन सत्तारुढ हुआ तब से भ्रष्टाचार से कमाए कालेधन की मलाई चाटने वाले दो साझीदार हो गए1 विद्रोही ने कहा भाजपा-जजपा में भ्रष्टाचार से कमाए जा रहे कालेधन पर किसका कितना कब्जा हो इस पर अब खुली लड़ाई होने लगी है1 पिछली सरकार में अकेले मलाई चाटने वाले संघीयो को यह बर्दाश्त नहीं की उनकी भ्रष्टाचार की थाली की मलाई कोई दूसरा भी चाटे1 लोक डाउन में हुए शराब घोटाले ने भाजपा-जजपा में इस कदर जूतम-पजार कर दी कि भ्रष्टाचार की मलाई चाटने की होड़ में दोनों दलों के मंत्रियों के बीच खुलेआम जूतों में दाल बट रही है1 विद्रोही ने कहा खट्टर राज के कुशासन का यह हाल है कि कभी देशभर के बेरोजगारों को रोजगार देने वाला हरियाणा आज देश में बेरोजगारों का सिरमौर बन गया1 वहीं कानून व्यवस्था ऐसी बिगड़ी अब हरियाणा में भी उत्तरप्रदेश, बिहार की तर्ज पर जंगल राज कायम हो रहा है1 बहन बेटियां असुरक्षित है1 प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मलाईदार पोस्टों की खुली बोली लगती है1 पोस्टिंग-तबादलों को संघी सरकार ने उद्योग बना दिया1 भारी पैसा लेकर पोस्टिंग तबादले हो रहे हैं1 अधिकारियों को इसी कारण हर रोज ताश के पत्तों की तरह फैटा जा रहा है1 विद्रोही ने कहा आज हरियाणा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कुशासन व जंगलराज की गिरफ्त में है1 यदि हरियाणा के लोगों ने भ्रष्टाचारी संघी खट्टर सरकार को चलता करने के लिए जोरदार आंदोलन नहीं किया तो हरियाणा पूर्णतया बर्बाद होकर एक बीमारू राज्य बन जाएगा1 Post navigation विधुत विभाग के पांच अधिकारियों के खिलाफ भादंसं की संगीन धाराओं सहित भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज दीपू को होना पड़ेगा पारखी, बरोदा के उपचुनाव से पहले