हांसी 9 अगस्त  । मनमोहन शर्मा  

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशवनी शर्मा ने  कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही आशा वर्करों द्वारा  किया जा रहा कार्य निश्चित रूप से उनकी देश के प्रति कर्तव्यपरायणता एवं योग्यता को झलकाता है। लेकिन  प्रदेश सहित देशभर में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाना प्रदेश व केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी विफलता है कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आशा वर्करों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत आशा वर्करों से बातचीत करके इनकी मांगों को स्वीकार करना चाहिए और कहा कि कोरोना महामारी के विकटकाल के दौर में अपनी जान को जोखिम में डालकर गली, मोहल्ले से लेकर गांव-शहर में दिन की कड़ी धूप में संक्रमित को ट्रैक कर रहे आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायकों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही आवश्यक सुरक्षा उपकरण मिले। इसी कारण आज प्रदेश सहित देश की करीब 10 लाख 30 हजार आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा जी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की हर एक जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।

कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार आशा वर्करों की समस्याओं के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की स्वदेनहीनता के कारण ही आशा वर्करों को हड़ताल पर जाना पड़ा है। जब कि कोरोना के संकट के दौर में इन्हीं आशा वर्करों ने अपनी जान की प्रवाह न करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में समाज व लोगों की निष्ठा के साथ सेवा करी है। आशा वर्करों की कर्तव्यनिष्ठा द्वारा ही कोरोना जैसी खतरानाक महामारी के संक्रमण की रफ्तार को कम किया है। आशा वर्करों एवं आंगनबाड़ी वर्करों के सहयोग से ही देश एवं प्रदेश को पूर्व में पोलियो सहित अन्य महामारियों पर विजय प्राप्त हुई है।