हांसी ,9 अगस्त । मनमोहन शर्मा ट्रेड यूनियनों,किसान, मजदूर संगठनों के आह्वान पर 78 वें सत्याग्रह दिवस पर भारत बचाओ नारे के साथ देशव्यापी / सत्याग्रह आन्दोलन व जेल भरो आंदोलन में सर्व कर्मचारी संघ ब्लाक प्रधान सुरेंद्र हुड्डा अध्यक्षता में पुरानी कचहरी चौक पर इक्कठे हुए व विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में बिजली ,नगर पालिका ,जन स्वास्थ्य, सिंचाई, भवन निर्माण, छात्र संगठन, महिला संगठन ,खेत मजदूर यूनियन , आशा वर्कर, आंगनबाडी, किसान सभा,अग्निशमन, सीआईटी यू, ,ए आई सी आई सी यू संगठन ,इंटक आदि शामिल हुए प्रदर्शन करने के बाद तमाम कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए थाना शहर तक विरोध गिरफ्तारियां देने के लिए पहुंचे I मिटिंग को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव, खेत मजदूर यूनियन राज्य उपाध्यक्ष रामअवतार सुलचानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विश्वव्यापी करोना महामारी के चलते जहां देश के आम नागरिक की हर प्रकार से मदद करनी चाहिए थी, उस समय भारत देश के सार्वजनिक ढांचे को बर्बाद करने के लिए ताबड़तोड़ हमले कर रही है ! देश की आजादी के बाद हरित क्रांति व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक सरकारी महकमों का निर्माण हुआ जिसमें बिजली ,परिवहन, बैंक ,बीमा ,कंपनियां ,नहरें, हवाई अड्डे ,भेल जैसी कंपनियां जो सोने का अंडा देने वाली मुर्गी भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान, पेट्रोलियम, कृषि की पैदावार बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी यूनिव्रसीटी,केंद्र व राज्य के फार्म बीज विकास निगम अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे रेलवे गया ! भारत का नेटवर्क जो पूरे देश में आपस में जोड़ता है आम नागरिकों के काम आता है इन सभी सरकारी महकमों को खड़ा करने के लिए देश की आम जनता का टैक्स के रूप में लाखों करोड़ों रुपया ने लाखो एकड़ भूमि के बलिदान दिया था जिसे पढ़े लिखे लोगों की जरूरत पड़ी तो सरकारी सकूल काले पड़ गए इस पूरे देश के कई कर्मचारी रूप में स्थापित हुए अनाज के नाम निर्भर बनाई लेकिन 1990 से लेकर अब तक धीरे-धीरे सार्वजनिक ढांचे को तबाह करने का काम किया जा रहा है केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने कमाल कर दिया पिछले सरकार समय-समय पर जनता के विरोध के चलते कार्रवाई नहीं कर पाए अब मोदी सरकार ने रेलवे टेलीफोन बीमा बिजली के हवाई अड्डा स्कूल कॉलेज अतरौली क्षेत्र के एक-एक करके साथी श्रम कानूनों ट्रेडिंग अधिकारों उनके हक में बदलाव कर रही है देश में दो तरह के सविधान काम कर रहे हैं को पुरानी पेंशन पेंशन दी जा रही है कर्मचारियों को पेंशन काटी जा रही है नई पेंशन लागू है अगर नई पेंशन इतनी अच्छी है तो तुम पर भी लागू होनी चाहिए विभागों को बेचा जा रहा है पूंजी पतियों के हवाले किया जा रहा है देश की 78 वें सत्याग्रह आंदोलन करते हुए तमाम कर्मचारियों ने देश के शहीदों को याद किया. मीटिंग के अंत में प्रस्ताव पास किया कि 23 अगस्त को होने वाले पीटीआई के प्रदर्शन पेपर को रद्द किया जाए और उन्हें बगैर पेपर दिए समायोजित करने का मौका दिया जाना चाहिए केन्द्र व हरियाणा सरकार करोना महामारी की आड़ में विभागों का निजीकरण करने पर जुटी हुई है! विभागों को बडी़ पूंजीपति कम्पनियों को कोडियों के भाव बेचा जा रहा है! रेल, तेल, भेल, बीमा, बिजली, विमान, रोडवेज़, कोयला आदि मुनाफे के उपक्रम को बेचा जा रहा है! हरियाणा सरकार 1983 पीटीआई, टूरिज़्म, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड, नगरनिगम, स्वास्थ्य विभाग से छटनी की जा रही है! मुख्य मांगें – : हटाएे गये 1983 पीटीआई को वापिस ड्यूटी पर लिया जाए! सभी विभागो से हटाए गए कच्चे कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लिया जाए! पुरानी पेंशन बहाल की जाए! जनसेवा के विभागों का निजीकरण बंद किया जाए! कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए जब तक पक्का नहीं हो समान काम समान वेतनमान लागू किया जाए! जनतात्रिक अधिकारो पर हमले बंद हो! करोना की आड़ में करोना योद्धाओ को हटाना बंद किया जाए! आर्थिक कटोतियों को वापिस लिया जाए! मिटिगं में पूर्व एमएळए का:हरपाल ,किसान सभा नेता का: प्रदीप सिंह, राज्य कैसियर किसान सभा धर्मवीर कंुवारी , खेत मजदूर यूनियन जोगी राम, गंगाराम मोण,़ आशा खन्ना, भूप सिंह ,विकास चंदा ,संदीप पुनिया, राजेश शर्मा, सटूडेंट छात्र अनवर, आंगनवाड़ी नेता सुशीला, आशा वर्कर जिला प्रधान सीमा, धर्मवीर सिंह ,रणजीत सैनी,रविन्द्र शर्मा, तुलसीदास, भगवान सिंह सैनी, मंगतराम, भूपसिंह बूरा, गुरदीप भारद्वाज ,आदि अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया आदि शामिल हुये Post navigation स्व. रोहताश कश्यप एक व्यक्ति न होकर अपने आप में एक संस्था थेः रतेरिया कोरोना योद्वा के रुप आशा वर्करों ने सराहनीय कार्य किए मगर अब उन्हे मागों को लेकर आन्दोलन करने मजबूर है : काग्रेस प्रवक्ता अशवनी शर्मा