हांसी  ,9अगस्त । मनमोहन शर्मा

  सामाजिक संस्था लोकहित मंच द्वारा लोकहित मंच के सदस्य रहे स्व. समाजसेवी रोहताश कश्यप की पुण्य स्मृति में हांसी ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के संयोजक बलराम शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ स्व. रोहताश कश्यप के सुपुत्र कपिल व गुरजिंदर द्वारा रक्तदान कर किया गया। इस अवसर पर उनके बडे भाई जगदीश कश्यप, भतीजे केशव, प्रशांत व उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वे लोकहित मंच के धन्यवादी हैं कि उन्होंने स्व. रोहताश कश्यप स्मृति में इतना पुण्य का कार्य कर उनको मान सम्मान देने का कार्य किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने कहा कि स्व. रोहताश कश्यप एक व्यक्ति न होकर अपने आप में एक संस्था थे। जब भी उनको किसी के दुख तकलीफ का पता लगता तो वह हमेशा उसकी सेवा के लिए तैयार रहते थे। उनके निधन से न केवल लोकहित मंच अपितु पूरे क्षेत्र को एक क्षति पहुंची है। रक्तदान के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा, वो हमेशा लोगों को रक्तदान के लिए प्ररित करते रहते थे। उनकी स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर उनको लोकहित मंच की श्रद्धांजलि है। ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ. रोशन लाल सैनी व ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. जगबीर की देख-रेख में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 81 यूनिट रक्तदान किया, जिसमें महिलाओं के भी अच्छी भूमिका रही।

 शिविर में रामनिवास लोहान द्वारा 112 वीं बार, राधेश्याम सैनी द्वारा 78 वीं बार, नरेन्द्र भयाना द्वारा 55 वींं बार रक्तदान किया गया। वहीं सुनील दुहन, अशोक सैनी ने सहपत्नी रकतदान किया। शिविर में संस्था के महासचिव मनमोहन तायल, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, पूर्व पार्षद अनिल बंसल, कैमिस्ट एशोसिएशन के प्रधान रमन भयाना, सोनू सुधीर, अशोक सैनी, राजकुमार वर्मा, कपिल बंसल, बोना सिंह यादव, इंद्रजीत खुराना, सुनील दुहन, नरेंद्र भयाना भाई जी, मनजीत जांगड़ा, गौरव भारतीय, विपिन बाबा, मनोज जैन एडवोकेट, पुनीत पंसारी, मन्नत वर्मा, आदित्य बंसल, विजयपाल, गगन बाला, बबली देवी, सुमन दुहन, अरुण आर्य, कमल किशोर शास्त्री, तनुज खुराना, सर्वेश सैनी, अनिल जोगी, राधेश्याम सैनी, शिवचरण सैनी, सुनील जांगडा आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!