वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक हांसी 3 नवम्बर : कोई भी उम्र प्रतिभा की मोहताज नहीं है प्रतिभा तो जन्म जात ही ईश्वर दे कर भेजता है लेकिन उसकी पहचान और उसमें निखार समय के साथ या स्वयं की लग्न से संभव है , हरियाणा की बेटी सानवी जो मात्र 12 वर्ष की ही है इस छोटी सी उम्र में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुकी है गणतंत्र दिवस 2022 में माननीय कृषि मंत्री जेपी दलाल हरियाणा सरकार द्वारा जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र। 98 मोटिवेशनल स्लोगन यूट्यूब में एक दिन में अपलोड करने पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज।एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड सर्टिफिकेट आफ कांइंडनेस।कॉस्मो वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड सर्टिफिकेट, सुपर हीरो बाय वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशनवर्ल्ड रिकॉर्ड सेट इन स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ़ इंटरनेशनल। संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्या गिरि जी महाराज, भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंशी पुरी जी महाराज, षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज, कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि महाराज, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, श्री गोविंदानंद आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज,महंत वासुदेवानंद एवं आदेश ग्रुप ( मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ) के चेयरमैन डा. एच. एस गिल सहित कई सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आज बेटी सानवी के जन्मदिवस पर आशीर्वाद के साथ उज्जवल भविष्य की बधाई शुभकामनाएं दी। Post navigation हांसी में भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा ने रिकार्ड बनाया , वे लगातार दो बार चुनाव विजयी रहे