ट्रोल प्लाजा पहुँचने पर विनोद भयाणा काफिला भाजपा समर्थकों ने किया भारी स्वागत् बैक कालोनी में जमकर महिलाओं ने ड्रान्स किया व लड्डू बाटे गए हांसी । मनमोहन शर्मा हांसी विधान सभा चुनाव में एक रिकार्ड बना है कि भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा ने लगातार दो बार भाजपा टिकट से विजयी हुए । वैसे तो वे हांसी विधान सभा से तीसरी बार विधायक बने । हांसी में कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी स्वः हरि सिंह सैनी पेडेवाला व पूर्व विधायक अमीर चन्द्र मक्कड़ भी तीन चुनाव विजयी रहे मगर वे कभी लगातार चुनाव नही जीत सके । 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा ने दो बार जीतना का श्रेय लिया है । विजयी भाजपा उम्मीदवार विनोद भयाणा को 78686 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विद्यायक स्वः अमीर चन्द्र मक्कड़ के पोते राहुल मक्कड़ को 57226 मत मिले । भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा 21460 मतों से विजयी हुए । आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र को 2333 मत , बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र कुमार 2182, जननायक जनता पार्टी शमशेर 618 मत , आजाद प्रत्याशी सुमन कुमार 182 , हरिश वर्मा 180, रोहित – 176 मत , अमरजीत – 163 मत , कर्मचारी नेता कश्मीरी लाल ग्रोवर – 103 मत , वीरभान – 72 मत , नवीन – 69 मत व जय प्रकाश – 23 मत प्राप्त किए । कुल 13 प्रत्याशियों ने इस बार चुनाव मैदान थे । जबकि नाटों में 374 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशी को नकार दिया । हांसी का चुनाव इस बार काफी रोचक बना रहा । सट्टे मार्किट में कांग्रेस प्रत्याशी को हांसी से जीता रहे थे मगर परिणाम उसके विपरीत आया । इससे सट्टे में कई लोगों को भारी नुकशान उठाना पड़ा हैं । कुछ लोगों ने भाजपा जीत को लेकर में उन्हे फायदा हुआ । हांसी मार्केट में हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा सरकार को लेकर भी सट्टा जमकर लगाया । यह भी देखना को मिला कि चुनाव प्रचार किसी का कर रहे लोग उसे हार का सट्टा लगाने में नही चुकें । दोपहर को जब लोगो भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा के जीतने का समाचार मिला तो लोग भाजपा के झण्डे व डीजे बजाने के साथ एक दूसरे को गुलाल व पटाखे फोड़ेगें । एक दूसरे को बधाई दे रहे । जब भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा हिसार से आए तो ट्रोल व गीता चौक पर हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत व बधाई देने पहुँचा । बैक कालोनी में स्थित विनोद भयाणा की पत्नी सुनीता भयाणा व दोनों पुत्रबधुओं व परिजनों ने जमकर डान्स किया । विनोद भयाणा ने सभी हलके के लोगों का आभार जताया । इस अवसर समाजसेवी नरेश यादव , डोली गर्ग , एडवोकेट साहिल भयाणा , दैनश भुटानी , अंशुल भयाणा अजय कम्बरी , कमल कम्बरी के अलावा काफी संख्या ग्रामीण व शहर के लोगों ने जितने की खुशी में एक दुसरे को बधाई दी । इस काफिला में कई सरपंच , पंच , ब्लाक सीमित व जिला परिषद् के सदस्यों के अलावा पार्षद भी शामिल थे । शहर के प्रमुख समाजसेवी राजेश बंसल , दीपक मित्तल पेडेवाला , सुनील जैन , विजय सीसर वाले , रिकुं पंसारी , लक्ष्मी कान्त गर्ग उर्फ , रमेश भुटानी भारत विकास परिषद् हरियाणा के प्रधान कमलेश गर्ग , भुवनेश एलावादी , अशोक ठकराल , मास्टर देसराज आदि ने भयाणा को बधाई दी । इस खुशी के जश्न मे लोगों ने गुलाल व मिठाई भी बाटी गई । Post navigation जो लोग हिसाब मांग रहे, उनके खुद के बही खाते फटे पड़े हैं, हुड्डा अपनी कॉपी उठाकर लाएं और बताएं कितनों को रोजगार दिया प्रतिभा की धनी सानवी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान,संत समाज ने दी जन्मदिवस पर बधाई