वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक

चंडीगढ़, 1 अप्रैल – हरियाणा विधान सभा में बुधवार से दो दिवसीय हरियाणा युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन राजधानी युवा संसद द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण करेंगे। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में 60 से 65 युवा प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जो हरियाणा के समग्र विकास के लिए अपने विचार और रचनात्मक समाधान प्रस्तुत करेंगे। यह संवाद प्रदेश के युवाओं को न केवल अपनी बात रखने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि विकास के मुद्दों पर उनके सुझावों को भी सुनेगा।

मुख्य चर्चा विषय:

1. डिजिटल हरियाणा के लिए रूपरेखा:

विषय के तहत 21वीं सदी में ई-गवर्नेंस और ई-साक्षरता को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा। चर्चा के प्रमुख बिंदु होंगे:

  • हरियाणा में डिजिटल अवसंरचना का विकास और विस्तार।
  • सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण के माध्यम से प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए नवाचारी पहल।
  • डिजिटल अंतर को कम करने के लिए रणनीति और सूचना प्रौद्योगिकी तक समान पहुंच सुनिश्चित करना।
  • स्मार्ट शहरों और डिजिटल गांवों की अवधारणा का क्रियान्वयन।

2. महिला सशक्तिकरण: विकास का स्तंभ

दूसरे सत्र में हरियाणा के प्रगतिशील विकास में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर चर्चा होगी। चर्चा के बिंदु निम्नलिखित होंगे:

  • वर्तमान नीतियों का मूल्यांकन और महिला सशक्तिकरण के लिए सुधार हेतु सुझाव।
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार में लैंगिक असमानताओं को दूर करने के लिए ठोस कार्य योजना।
  • महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम।
  • महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के लिए ठोस उपाय।

उद्देश्य और अपेक्षाएं:

इस युवा संवाद का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के युवाओं को नीतिगत विचार-विमर्श में सम्मिलित करना है। युवा प्रतिभागी प्रदेश के विकास और समृद्धि को लेकर नये विचार प्रस्तुत करेंगे। संवाद के निष्कर्ष प्रदेश सरकार के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश का आधार बन सकते हैं।

विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि युवाओं के विचार और उनके रचनात्मक सुझाव प्रदेश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी कहा कि यह संवाद प्रदेश के युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक बनाने का एक अनूठा अवसर है।

हरियाणा युवा संवाद का यह आयोजन प्रदेश के विकास में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने का एक सार्थक प्रयास है। उम्मीद है कि संवाद के दौरान प्रस्तुत विचार और सुझाव हरियाणा के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!