जल्द दोषियों को गिरफतार नही किया गया तो आन्दोलन बड़ा रूप लेगा – भुक्कल अग्रोहा पुलिस दलित समाज के 22 वर्षीय युवक अमित को गिरफतार करके अग्रोहा थाना ले गई। 

हांसी ( मायड़ ) 10 अगस्त । मनमोहन शर्मा 

गौरतलब है कि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है लेकिन अमित की अग्रोहा पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई। पीडि़त परिवार का कहना है कि हमारे घर से जब पुलिस अमित को लेकर गई उसी वक्त उसकी तलाश ली थी जो सामान उसके पास था वह हमें सौंप दिया गया था लेकिन अग्रोहा पुलिस ने लड़की पक्ष के परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हमारे लड़के को जहर देकर पुलिस ने जातिगत भेदभाव करके जानबुझकर हमारे लड़के की हत्या की है।  कल से पीडि़त परिवार के सदस्यों ने गांव के अन्य लोगों व दलित संगठनों के साथ मिलकर गांव मैयड के मेन बस स्टैण्ड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।  आज इस धरने पर दलित एक्टिविस्ट कुलदीप भुक्कल व सामाजिक कार्यकर्ता सविता काजी भी पहुंचे व गांव के तथा गांव के आसपास के गांवो के अन्य लोग भी पीडि़त परिवार की मदद के लिए पहुंचे ।

दलित एक्टिविस्ट कुलदीप भुक्कल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषी सभी पुलिस वालो के खिलाफ धारा 302 आई.पी.सी. व एस.सी./एस.टी. की धराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके सभी दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफतारी हो।  पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे।  जब तक हमारी ये सभी मांगे नही मानी जाती तब तक ना तो हम डैड बाडी लेंगे और ना ही अन्तिम संस्कार करेंगे।  भुक्कल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि खाकी वर्दी में पुलिस के गुंडे दलितो पर पिछले लम्बे समय से अत्याचार कर रहे है। हिसार प्रशासन को तुरन्त पीडि़त परिवार की आवाज को सुनना चाहिए नही तो यह आन्दोलन जल्द ही बहुत बड़े आन्दोलन का रूप ले लेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। 

आज धरने पर सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि दो दिन बीत जाने पर भी प्रशासन ने दोषी पुलिस वालो के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया इससे साफ-साफ पता चलता है कि प्रशासन दोषी पुलिस कर्मियों को बचाने में लगा हुआ है। जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 आई.पी.सी. व एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए व सभी की गिरफतारी होनी चाहिए।  पीडि़त परिवार को न्याय मिले।

आज इस धरने पर पीडि़त परिवार व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें रमेश, राजू, पवन, रामकुमार, एडवोकेट राये सिंह चौहान, कामरेड सुरेश, विरेन्द्र आर्य, औमप्रकाश सरपंच, जोगिन्द्र प्रधान, संजीव नम्बरदार, जसवन्त धानक व सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही। 

error: Content is protected !!