सोहना! बाबू सिंगला

अरावली पहाड़ी क्षेत्र मे वन विभाग व वन्य प्राणी विंग संयुक्त रूप से वन प्राणियों के लिए पानी उपलब्ध कराएंगे ताकि पानी के बगैर वन प्राणियों का गला न सूख सके| इसके लिए दोनों ही विभाग मिलकर अरावली पहाड़ी क्षेत्र मे करीब एक दर्जन तालाब बनाएँगे| जिस पर करीब 60 लाख रूपय खर्च होने की संभावना है|आने वाले दिनों मे वन्य प्राणियों को पानी के लिए इधर-उधर भागना नही पड़ेगा| ऐसे वन्य जीवों को उनके ही इलाके मे पर्याप्त पानी मिल सकेगा| जिसके लिए वन विभाग और वन्य प्राणी विंग ने संयुक्त रूप से योजना तैयार की है| जो अरावली पहाड़ी क्षेत्र मे 12 स्तनों पर तालाब बनाएँगे| इसके अलावा ग्राम पंचायत खूंटपुरी मे करीब 100 एकड़ वन क्षेत्र मे नील गाय को भी पानी पीने की योजना मे शामिल किया गया है ताकि नील गाय वन क्षेत्र को छोड़कर खेतों की ओर न जा सके|

यहां बनेंगे तालाब

वन विभाग के सोहना क्षेत्र अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त तालाब रोजका गूजर, साँप कि नंगली, भोंडसी, गैरतपुरबास, मंडावर और खूंटपुरी का मैदानी क्षेत्र शामिल है| जबकि रोजका गूजर का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा होने से चार तालाब बनाने कि योजना है| उन्होने बताया की ग्राम पंचायत खूंटपुरी के समीप करीब 100 एकड़ का वन क्षेत्र है जहां पर भारी संख्या मे नील गाय पाई जाती है जो पानी न मिलने पीआर खेतों की ओर निकल जाती है जिनको तालाब बन जाने पर इधर-उधर जाना नही पड़ेगा|

योजना पर होंगे 60 लाख खर्च

वन विभाग के जिला अधिकारी जय कुमार ने बताया कि उनके विभाग ने वन्य प्राणी विंग के साथ मिलकर योजना तैयार की है जिस पर करीब 60 लाख रूपय की लागत खर्च होगी|

error: Content is protected !!