– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने जारी किए आदेश– विभिन्न कार्यों हेतु नोडल अधिकारी भी किए गए नियुक्त गुरूग्राम, 7 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम की कार्यप्रणाली को सुचारू रखने हेतु नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा अधिकारियों का समायोजन किया गया है। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में संयुक्त आयुक्त-2 जितेन्द्र कुमार को संयुक्त आयुक्त-1 की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार डीआरओ एवं संयुक्त आयुक्त-3 हरीओम अत्री को संयुक्त आयुक्त(मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। कार्यकारी अभियंता(बागवानी) देवेन्द्र कुमार भड़ाना को जोन-2 व 3 में पार्कों एवं ग्रीन बैल्टों की मरम्मत एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी के साथ ही तालाबों के कायाकल्प, रेन वाटर हारवैस्टिंग, इलैक्ट्रिक थ्री व्हीलर प्रोजैक्ट तथा माइक्रो एसटीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारी अभियंता (बागवानी) अमरजीत बिस्ला जोन-1 और जोन-4 में पार्कों एवं ग्रीन बैल्टों की मरम्मत एवं रख-रखाव, वेस्ट टू आर्ट प्रोजैक्ट, मैनेजमैंट ऑफ अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क(एबीडीपी) एंड स्टेट बायोडायवर्सिटी प्रोजैक्ट(एसबीडीपी), अर्बन आर्ट प्रोजैक्ट, ट्रीटिड वेस्ट वाटर का पुन: उपयोग तथा प्लास्टिक वेस्ट टू रोड़ प्रोजैक्ट की जिम्मेदारी दी गई है। निगमायुक्त द्वारा अतिरिक्त निगमायुक्त-4 जसप्रीत कौर को बायोडायवर्सिटी पार्क संबंधी मामलों तथा रिसाइकिल्ड पानी का पुन: प्रयोग के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त निगमायुक्त-1 सुरेन्द्र कुमार को वाटर एवं सीवरेज बिलिंग मामलों, आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र संबंधी मामलों तथा प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी मामलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई को ई-माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की शिकायतों के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है तथा स्ट्रीट लाईटिंग प्रबंधन संबंधी मामलों की जिम्मेदारी निगमायुक्त ने अपने पास रखी है। निगमायुक्त डीएचबीवीएनएल व एचवीपीएनएल के साथ तालमेल बनाने का कार्य भी करेंगे। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं। Post navigation रजिस्ट्री घोटाला, सरकार और यथार्थ! देवीलाल स्टेडियम में रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्तदान