हरियाणा के मानेसर में जाने माने समाजसेवी एवं अधिवक्ता भाजपा कार्यकर्ता ए के शर्मा ने मॉर्निंग वॉक के दौरान पेड़ लगाए। आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत सोमवार रक्षाबंधन को इसकी शुरूआत की गई ।

पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मानेसर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है और कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाया जाए । इस अवसर पर समाजसेवी ए के शर्मा ने कहा कि पौधा जरूर लगायें क्योंकि वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं  साथ ही ए के शर्मा ने  लोगों से अपील भी की कि आप सभी लोग  अपने आस पड़ोस में जितने भी पेड़ पौधे हैं  उन में पानी डालें  और उनका ध्यान रखें  जिससे हमारा आने वाला टाइम  हरा भरा हो सुंदर हो और ए के शर्मा ने कहा पौधे धरती की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं। पौधों के महत्व और आज की समय को देखते हुए  हम सभी को पौधे लगाने चाहिए।

error: Content is protected !!