सोहना बाबू सिंगला. शहर के चारों तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के चलते बेरीगेट लगाने से सोहना शहर में शनिवार को खुली दुकानों पर ग्राहक ना आने से व्यापारिक वर्ग अपनी दुकानों पर खाली बैठे नजर आए जब कोई ग्राहक शहर के बाजारों में खरीदारी करने आता है तो उसको अपने वाहनों द्वारा आना पड़ता है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सभी जगह बेरीगेट लगने से कोई भी गाड़ी का शहर के अंदर आने जाने में रोक लगी हुई है जिसके कारण खरीदारी करने वाले लोग शहर में अपनी खरीदारी नहीं कर सके इसका मुख्य कारण सोहना शहर में बेरीगेट को पूरी तरह से रोक लगाने के कारण कोई भी ग्राहक अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहा. व्यापारी वर्ग की आज दुकाने खुलना व्यर्थ रहा आपको बता दे की कोरोना वायरस के चलते शहर में लोगों को पॉजिटिव की संख्या ज्यादा होने के कारण गत दिनों शहर को लॉक डाउन करते हुए 28 जुलाई 2020 तक शहर की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए थे लेकिन व्यापारी वर्ग परेशान व दुखी होने लगा तो शहर के प्रतिनिधियों ने बताया कि सोहना विधायक व सोहना एसडीएम को निवेदन करने के बाद राईट लेफ्ट के मुताबिक शनिवार को व्यापारी वर्ग ने अपनी दुकान प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार व्यापारी वर्ग ने अपनी दुकान दोपहर 3:00 बजे तक ही खोली लेकिन शहर के चारों तरफ पुलिस प्रशासन के नाके लगने से कोई भी ग्राहक शहर के अंदर खरीदारी करने नहीं पहुंचा जिसके कारण दुकानदारों में मायूसी रही क्योंकि चारों तरफ से नाके लगाए हुए हैं जिसकी वजह से ग्राहक सामान खरीदने के लिए शहर में नहीं आ सका व्यापारी वर्ग ने सोहना विधायक कवर संजय सिंह जिला उपायुक्त गुरुग्राम सोहना एसडीएम डॉक्टर चिनार चहल से निवेदन करते हुए मांग की है कि व्यापारी वर्ग लॉक डाउन के चलते आर्थिक स्थिति के दौर से गुजर रहा है आप व्यापारी वर्ग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए 27 जुलाई 2020 से नियमित रूप से शहर की सभी दुकानें खोले जाने की अनुमति दी जाए व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार व प्रशासन के साथ हमेशा सहयोग देने में पीछे नहीं रहता है. Post navigation बारिश ने पोल खोल कर रख दी नगरपरिषद प्रशासन की श्री शिव कुंड सोहना राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर हवन यज्ञ सांसद सुखबीर सिंह