सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे में बुधवार हुई तेज़ बारिश ने नगरपरिषद प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है| कस्बे में बरसाती पानी से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है| पानी निकासी न होने से जगह-जगह बरसात का पानी खड़ा हो गया है| कस्बे के फब्बारा चौक, अस्पताल मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी में बरसाती पानी कई-कई फुट तक भरने से वाहनों व लोगों का गुजरा मुश्किल होकर रह गया है| वहीँ नगरपरिषद विभाग ने बरसात का मौसम शुरू होने के बाद भी आजतक कोई सुध नही ली है| उक्त बरसाती पानी स्थाई निकासी न होने के कारण हर वर्ष खड़ा हो जाता है| जिससे दुकानदारों का लाखों रूपए का नुक्सान भी होता है| कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने नगरपरिषद विभाग से पानी निकासी समस्या का समाधान शीघ्र कराए जाने को कहा है| क्या कहते हैं नागरिक सोहना कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक क्रमशः व्यापार मंडल सोहना प्रधान अशोक गर्ग, योगी समाज प्रधान सुरेंद्र योगी, अमित गर्ग, कमल बंसल, दीपक गर्ग धोजिया, राजू मित्तल,रवि गर्ग,रोहतास सिंगला,मुदित सिंगला,रिंकू सिंगला,कोकी भरद्वाज,महेश जैन,पवन,नरेश कुमार,संजय सिंगला आदि का कहना है कि बरसात के मौसम में पानी निकासी की समस्या का समाधान आजतक भी परिषद् द्वारा नही किया जा सका है| जबकि विभाग उक्त समस्या पर गत दिनों मोटी रकम खर्च कर चुका है| उन्होंने विभाग से जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने की माँग की है| Post navigation लॉकडाउन के कारण कस्बेवासियों में मायूसी, मेला आयोजन स्थगित सोहना शहर के मुख्य द्वार पर बेरीगेट लगे होने से नहीं आए ग्राहक व्यापारी वर्ग मायूस