– नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमों ने सिकन्दरपुर अरावली क्षेत्र, सैक्टर-50, ओम विहार, धर्म कॉलोनी तथा पालम विहार में अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण को हटाया– जोन-1 क्षेत्र के राजेन्द्रा पार्क में अनाधिकृत रूप से निर्मित 10 दुकानों को सील करने के साथ ही 11 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया गया मुकदमा गुरूग्राम, 21 जुलाई। मंगलवार का दिन गुरूग्राम में अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर भारी रहा। नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को हटाया। जोन-1 क्षेत्र में सहायक अभियंता(अतिक्रमण) विक्की कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार की टीम ने राजेन्द्रा पार्क क्षेत्र में दौलताबाद फ्लाईओवर के पास अनाधिकृत रूप से निर्मित 10 दुकानों को सील किया गया। टीम द्वारा इसी क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनाईजेशन के मामले में 11 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। जोन-2 क्षेत्र में सहायक अभियंता (अतिक्रमण) अमित लठवाल की टीम ने पुलिस बल के साथ आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में स्थित धर्म कॉलोनी तथा ओम विहार में अवैध कॉलोनाईजेशन पर कार्रवाई करते हुए 7 निर्माणाधीन भवनों को धराशायी किया। इसके बाद टीम ने पालम विहार में अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की। टीम में थाना प्रभारी विकास कुमार, कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार सहित अतिक्रमण विंग के कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे। जोन-3 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री के नेतृृत्व में सिकन्दरपुर स्थित अरावली क्षेत्र में सहायक अभियंता राकेश जून की टीम ने लगभग 2 एकड़ नगर निगम भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया। टीम ने यहां पर बनाई गई लगभग 70 झुग्गियों को हटाया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई कि वे दुबार से झुग्गियां ना बनाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण के खिलाफ जोन-4 क्षेत्र में भी कार्रवाई जारी रही। सहायक अभियंता(अतिक्रमण) राजीव यादव के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता नईम हुसैन एवं अन्य कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से सैक्टर-50 निर्वाणा कंट्री में निगम भूमि पर बनाए जा रहे निर्माण को तोड़ा तथा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह द्वारा निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण तथा निगम भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जोन वाईज अलग-अलग इनफोर्समैंट टीमों का गठन किया हुआ है। सहायक अभियंताओं के नेतृत्व में गठित की गई ये टीमें अपने-अपने जोन में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण व अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। निगमायुक्त द्वारा निगम जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाकर उन्हें सुरक्षित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हुए हैं। Post navigation जीएल शर्मा के जन्मदिन को पौधारोपण दिवस के रूप में मानेंगे कार्यकर्ता : महेश वशिष्ठ करनाल जिला के सिरसी गांव के बाद अब गुरूग्राम जिला के 11 गांव भी होंगे लाल डोरा मुक्त