तेज़ अंधड़ व बारिश से नेट हाउस (पोली हाउस) पूर्ण रूप से टूट गया, मालिक को करीब 20 लाख रूपए का नुकसान

सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे के निकटवर्ती गाँव गढीबाजिदपुर में सोमवार देर रात्रि को तेज़ अंधड़ व बारिश से नेट हाउस (पोली हाउस) पूर्ण रूप से टूट गया है| उक्त नेट हाउस में बिना मौसम वाली फसल उगाई जाती थी| नेट हाउस टूटने से पीड़ित मालिक को करीब 20 लाख रूपए का नुकसान पहुँचा है| यह नेट हाउस किसान सैल अटेली नामक फर्म से लगवाया गया था| ऐसा होने से पीड़ित नेट हाउस मालिक नुकसान पहुँचने से काफी परेशान हैं| जिसकी खबर आजतक भी प्रशासन व किसान सैल द्वारा नही ली गई है|

विदित है कि गाँव गढीबाजिदपुर निवासी रामचन्द्र पुत्र जगराम ने गाँव में करीब एक एकड़ भूमि में नेट हाउस स्थापित किया हुआ था जो वर्ष नवम्बर 2019 से चल रहा था जिसमे बगैर मौसम वाली फसल को उगाया जाता था| जिसमे भिन्डी, मिर्च, तोरई, घीय, टमाटर आदि शामिल थे| यह नेट हाउस पीड़ित रामचंद्र ने किसान सैल अटेली द्वारा लगवाया था| जिसमे लाखों रूपए की लागत आई थी| उक्त नेट हाउस लगाने से कीट, मच्छर आदि नहीं घुस सकते हैं तथा फसल सुरक्षित रहती है| किन्तु इसके विपरीत इलाके में आये तेज़ अंधड़ व बारिश ने समूचे नेट हाउस को फाड़ डाला है| जिससे नेट हाउस पूर्ण रूप से टूट चुका है तथा लगाई गई फसल भी पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई है| जिससे पीड़ित को करीब 20 लाख रूपए नुकसान होने का अनुमान है|

पीड़ित मालिक रामचन्द्र ने बताया कि आंधी व बारिश ने नेट हाउस व लगाई गई फसल को पूर्ण रूप से ख़राब कर डाला है| जिससे उसको करीब 20 लाख रूपए का नुकसान है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है| पीड़ित ने प्रशासन व किसान सैल अटेली से नेट हाउस को दुरुस्त कराकर मुआवजा देने की माँग की है|

You May Have Missed