डाक्टर वत्स ने भाजपा के पूर्व विकास मंत्री,नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश घनखड़ को हराकर वे विधानसभा में पहुंचे जल्द प्रदेश में नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी : बादली काग्रेस विधायक डाक्टर कुलदीप वत्स हांसी ,19 जुलाई । मनमोहन शर्मा भूपेन्द्र हुड्डा कट्टर समर्थक व नगर परिषद् के पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि पार्षद सुमन शर्मा के लाल सड़क आवास पर बादली क्षेत्र से काग्रेस विधायक डाः कुलदीप वत्स का हांसी पहुंचने पर फुलमालाओं से भारी स्वागत् किया I डाक्टर वत्स ने भाजपा के पूर्व विकास मंत्री ओमप्रकाश घनखड़ को हराकर वे विधानसभा में पहुंचे I पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक कुलदीप बत्स ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जा रही है । पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार ने समय पांच जातियों को आर्थिक आधार पर आक्षारण दिया था मगर भाजपा प्रदेश मनोहर लाल सरकार ने उसे रद्द कर दिया है जिससें लोगों में भारी रोष है । श्री वत्स ने भाजपा सरकार ने 12 लौंघी समाज के लोगों की लड़ाई पूरे प्रदेश लड़ी जाएगी और अदालत में इसकी पैरवी की जाएगी । उन्होने उपचुनाव बरौदा में काग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जित का पक्का दावा करते हुए कह कि प्रदेश की जनता भाजपा से परेशान है अब इस चुनाव में पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रदेश काग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा व सभी काग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से काग्रेस प्रत्याशी शतः प्रतिशत जितेगा । उन्होने कहा कि इस चुनाव की बागडोर युवा राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों में देने से काग्रेस पार्टी ओर ज्यादा मजबूती होगी । इस अवसर काग्रेस नेता तेलू राम जागड़ा ,दयानन्द तिवाड़ी ,पार्षद डाः बलवान ,अशीष उर्फ पिकू ,सुनील सैनी , नितेश सैनी ,,रविन्द्र शर्मा ,नरेन्द्र चैची ,बबु वर्मा ,गौरव गिरधर ,लक्की श्योराण ,जितेन्द्र यादव ,अक्षय वत्स ,शालन भेट ,विकास शर्मा ,प्रमोद शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे । काग्रेस विधायक डाः कुलदीप वत्स ने एक प्रश्न के जबाव में कहा कि जल्द प्रदेश में विपक्ष नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा से सलाह से इस बार जिला प्रधान ,ब्लाक प्रधान का निर्णय आम वर्करों से किया जाएगा । पार्टी में काम करने वाले वर्करों को संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी, चाटुकारिता से परहेज किया जाएगा । । भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था फैल हो गई हर रोज हत्या ,फिरौती व अराजकता का मौहाल है । कोरोना के चलते सरकार ने पट्रोल व डीजल के रेटों में भारी वृद्धि कर दी । उल्लेखनीय है कि हांसी नगर पंडित स्वः रत्न लाल शर्मा ,नगर परिषद् के अध्यक्ष ,नगर सुधार मण्डल के सदस्य व लालसड़क पर स्थित निर्माणाधीन पंचायती धर्मशाला के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए कर्य कर चुके है । उनके पुत्रवधु पूर्व नगर परिषद् की चैयरमैन रह चुकी है I पंडित रत्नलाल के पौत्रे नितेश शर्मा भी राजनीति में बड़चढ़ कर जनता की सेवा में लगे हुए । Post navigation पीटीआई अध्यापकों को अनशन 32 वे दिन में प्रवेश हरियाणा को जानो’ पुस्तक पर 50 फीसदी अनुदान देगा राह ग्रुप : दिनेश कौशिक