कोरोना महामारी से व्यापारियों के सामने पैदा हुआ आर्थिक संकट: अशोक बुवानीवाला

व्यापारी वर्ग को सरकार की ओर से दी जाए सहूलियतें

गुरुग्राम 18 जुलाई। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा व्यापारियों विशेषकर छोटे एवं मध्यम दुकानदार, व्यापारियों तथा उद्यमियों की समस्याओं को उजागर कर सरकार के सामने लाने के लिए बोलो व्यापारी ऑनलाईन कैम्पेन चलाया गया। इस कैंपेन में जुड़कर प्रदेश के हजारों व्यापारियों ने इस प्लेटफार्म पर अपनी समस्याएं रखी और प्रदेश सरकार से उनके निदान की मांग की।    

इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना महामारी ने व्यापारियों के सामने एक बड़ा आर्थिक संकट पैदा कर दिया है। कोरोना काल में जहां लोगों की खुद की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है कि वहीं व्यापारी वर्ग खुद की परवाह किए बिना सरकारी खजाने को भरने, अपने कर्मचारियों की आर्थिक जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ भंडारों एवं दान-दक्षिणा के द्वारा आमजनों की जरूरतें पूरी करने के अपने सामाजिक दायित्वों को भी जिम्मेदारी के साथ पूरी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यापारी वर्ग चाहता है कि सरकार की ओर से उन्हें सहूलियत मिले।

व्यापारियों ने वीडियो संदेश के जरिए रखी मांगे

कैम्पेन में व्यापारियों ने वीडियो संदेश के जरिए अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा। कैम्पेन में मुख्य रूप से लॉकडाउन अवधि में पूर्ण रूप बंद रहे व्यावसायों एवं उद्योग धंधों के बिजली बिल माफी, बिजली बिलों से फिक्स चार्ज समाप्त किए जाने तथा इसी प्रकार पानी के बिलों में राहत प्रदान करने, ई-व्यापार पर 16 फीसदी अतिरिक्त कर लगाकर खुदरा व्यापारियों को बचाने, व्यापारी वर्ग को विशेष दर्जे में रखकर बिना ब्याज कर्ज के साथ वित्तिय मदद, लॉकडाउन अवधि के जीएसटी एवं अन्य करों की माफी, खुदरा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रख संरक्षण प्रदान करने व बाहरी ई-कॉमर्स कम्पनियों को रोकने, महामारी की अवधि में किराया (दुकान व मकान) न लिया जाए। सामान्य स्थिति आने तक मासिक किराये के साथ उस अवधि के किराये का 20 प्रतिशत जोड़कर लिया जाए, जैसी अनेक मांगों पर व्यापारियों ने खुलकर अपनी आवाज बुलंद की। व्यापारी हितों के लिए चलाई गई इस मुहिम की सबसे बड़ी बात यह रही कि राष्ट्रीय स्तर के फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन जैसी बड़ी ट्रेड एसोसिएशनों ने हरियाणा में चल रहे इस ट्रेंड को अपना समर्थन दिया।  

व्यापारियों की उठाते रहेेंगे आवाज: विकास गर्ग

कार्यक्रम के संयोजक विकास गर्ग ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज सदैव व्यापारी हितों के लिए आवाज उठाता रहा है और समय-समय पर व्यापारियों के हक के लिए उनके साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के मुश्किल हालात में व्यापारियों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। इन हालात में छोटे और मध्यम व्यापारियों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंच पा रही थी। उनकी समस्याएं व मांगे बड़े व्यापारियों एवं उद्यमियों की मांगों के सामने दबी रह जाती थी।

प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा: अभय जैन

संगठन के गुरुग्राम लोकसभा प्रधान अभय जैन ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने निर्णय लिया था कि उनका संगठन व्यापारियों की आवाज बनेगा। सरकार तक उनकी समस्याओं एवं मांगों को पहुंचाने का काम करेगा। अभय जैन ने बताया कि सामुहिक रूप से उठी इन व्यापारिक समस्याओं पर अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि कैम्पेन में विशेषता रही की व्यापारियों के साथ-साथ सभी व्यापारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों से जुड़े व्यापारियों ने भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकसुर में कैम्पेन से जुड़ते हुए अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा। प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि कैम्पेन में प्रदेशभर के हजारों व्यापारियों ने हिस्सा लिया।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!