केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की अनुशंसा पर मनोनयन फतह सिंह उजाला पटौदी । पटौदी इलाके के गांव जानौला के निवासी संजीव यादव जनौला को केंद्रीय सेंट्रल टेलीफोन एडवाइजरी कमिटी का सदस्य बनाया गया है । संजीव का मनोनयन सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अनुशंसा पर किया गया है । युवा भाजपा नेता संजीव जनौला राव इंद्रजीत सिंह और राव इंद्रजीत सिंह की कट्टर समर्थक पूर्व विधायक विमला चैधरी के खास समर्थकों में गिने जाते हैं । अपने मनोनयन के लिए संजीव यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय दूरसंचार विभाग की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य होने के नाते वह आम लोगों से यही आह्वान करेंगे कि अधिक से अधिक संख्या में बीएसएनल और एमटीएनएल के ही टेलीफोन और मोबाइल सिम का इस्तेमाल करें । जिससे कि भारत सरकार के इस दूरसंचार उपकरण को और अधिक विस्तार मिल सके । आज के समय प्रतियोगी दौर में बीएसएनएल और एमटीएनएल की सेवाएं अन्य कंपनियों के मुकाबले पहले के मुकाबले बहुत अच्छी सेवा प्रदान कर रही है । वहीं जहां तक सवाल है कि लैंडलाइन टेलीफोन और मोबाइल नेटवर्क के लिए तो इस मामले में भी अन्य कंपनियों के मुकाबले कम दाम अथवा कम पैकेज पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । अब बीएसएनएल 4जी में भी उपलब्ध है । वही बीएसएनएल-एमटीएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा भी अच्छी स्पीड के साथ में उपलब्ध है । उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया है कि बीएसएनएल के ही लैंडलाइन और मोबाइल कनेक्शन को प्राथमिकता प्रदान करें । जिससे कि सरकारी नियंत्रण के इस दूरसंचार नेटवर्क को और अधिक मजबूती के साथ इसके प्रति लोगों का विश्वास मजबूत बने । Post navigation रक्तदान शिविर लगाने को रेडक्रॉस परिसर में बनेगा रक्तदान केंद्र कोरोना महामारी से व्यापारियों के सामने पैदा हुआ आर्थिक संकट: अशोक बुवानीवाला