एलओआर घोषित किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख

सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे के अंदरूनी एरिया को एलओआर घोषित किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है| प्रशासन ने कस्बे के मुख्य मार्गों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की वाहनों व नागरिकों की आवाजाही न हो सके| यह कदम स्थानी प्रशासन ने जिला प्रशासन के आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए किया है|

इसी क्रम में शनिवार को कस्बे के मर्गों पर लगाए गए नाकों व बैरिकेटिंग का निरिक्षण करने के लिए स्वयं ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय पंगाल आ धमके और नाके पर खड़े होकर गाड़ियों व नागरिकों को आने-जाने नही दिया| कर्मचारी भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुँचने पर मुश्तैदी से कार्य करते दिखाई दिए| बता दें कि कस्बे में करीब दस दिनों के अन्तराल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से प्रशासन ने उक्त कदम उठाया है तथा 28 जुलाई तक कस्बे के बाज़ारों को बंद करने के फरमान जारी किये हैं| यह कदम प्रशासन ने कोरोना मरीजों की स्नाख्या कम करने के लिए किया है|

इसके अलावा प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना टेस्ट की निशुल्क जाँच भी कर रहा है जिससे मरीजों का पता चल रहा है| इस बारे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय पंगाल बताते हैं कि जिला प्रशासन के आदेशों की किसी भी सूरत में अवहेलना नही होने दी जाएगी| व्यापारी अपनी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखे| केवल मात्र आवश्यक वस्तुओं की बिक्री ही हो सकेगी| उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनीटाईज आदि का उपयोग किये जाने के लिए भी कहा है|

You May Have Missed

error: Content is protected !!