सोहना! बाबू सिंगला. सोहना कस्बे में अर्बन एरिया में स्थापित बिजली फीडरों की संख्या बढाये जाने की माँग जोर-शोर से उठने लगी है| विभाग ने अर्बन क्षेत्र में मात्र चार फीडर स्थापित किये हुए हैं| जिनसे शहरी उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है| चारों फीडरों की लम्बाई ज्यादा होने से रोजमर्रा फाल्ट होने की समस्या पैदा होने लगी है| बताते हैं कि ये फीडर गाँव रायपुर व पीपाका-पाटुका तक है| वहीँ फीडर संख्या चार की लम्बाई सबसे ज्यादा होने इस फीडर की बिजली आपूर्ति अधिकतर गुल रहती है तथा फाल्ट की समस्या बनी रहती है| स्थानीय नागरिकों ने फीडरों की संख्या बढ़ाने व फीडर संख्या-4 को विभाजित करने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा, बिजली मंत्री हरियाणा सरकार, विधायक सोहना, एमडी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, कार्यकारी अभियंता सोहना आदि को माँग पत्र प्रेषित करके फीडरों की संख्या बढ़ाये जाने की माँग की है| विदित है कि सोहना शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा चार फीडर स्थापित किये हुए हैं जिनसे बिजली की आपूर्ति की जाती है| उक्त फीडर की लम्बाई ज्यादा होने से रोजमर्रा फाल्ट की समस्या बनी रहती है| जिससे बिजली कई-कई घंटों तक गायब हो जाती है| स्थानीय नागरिक फाल्ट होने से काफी दुखी व परेशान हैं जो कई बार फीडरों की संख्या बढ़ाये जाने की माँग सरकार व प्रशासन से कर चुके हैं किन्तु आजतक भी संख्या को नहीं बढाया गया है बता दें कि विभाग प्रतिवर्ष मेंटेनेंस पर करोड़ों रूपए की राशी खर्च करता है किन्तु आजतक भी विभाग ने फीडरों की संख्या बढ़ाये जाने की पहल नही की है| कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक सर्राफा यूनियन पूर्व प्रधान अशोक वर्मा, भाजपा नेता चन्द्र मोंगिया, बाबू सिंगला, अरुण जिंदल (एडवोकेट), सुरेंद्र योगी आदि ने सरकार व प्रशासन को पत्र प्रेषित करके फीडरों की संख्या बढ़ाये जाने की माँग की है| इसके अलावा उन्होंने फीडर संख्या चार को भी विभाजित करने को कहा है ताकि फाल्ट में कमी आ सके Post navigation सोहना ब्लॉक में 6 जुलाई सोमवार को सरपंच व पंच पदों को लेकर ड्रा निकाले जाएंगे ग्राम पंचायत आम चुनाव की तैयारी, सोहना की पंचायतों का आरक्षण किया गया