सोहना बाबू सिंगला. प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 6 जुलाई सोमवार को 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायतों के आरक्षित व अनारक्षित सरपंच व पंच पदों को लेकर ड्रा निकाले जाएंगे। ड्रॉ एसडीएम की देखरेख में होगे। खंड विकास अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सरपंच व पंच के पदों सहित इन्हीं महिलाओं के लिए आरक्षित तथा शेष बची हुई ग्राम पंचायतों में से महिलाओं के लिए आरक्षित व अनारक्षित पदों को लेकर आरक्षण ड्रॉ निकाला जाएगा। यह कार्रवाई 6 जुलाई की सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय में होगी। 38 पंचायत का निकाला जाएगा आरक्षण ड्रा सोहना ब्लॉक में इस समय 38 पंचायतें हैं जिनका ड्रा निकाला जाएगा ।सोहना ब्लॉक समिति का आरक्षण ड्रॉ बाद में निकाला जाएगा । जिसके लिए पहले वार्डो की व्यवस्था की जाएगी ।इससे पहले बादशाहपुर के समीप लगने वाले करीब 7 गांवों को गुड़गांव ब्लॉक में शामिल कर दिया गया है जिस कारण अब दोबारा ब्लॉक समिति की वार्ड बंदी की जाएगी। उसके बाद उसके आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा इससे पहले सोहना ब्लॉक समिति के 29 वार्ड थे Post navigation ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन का केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बिजली फीडरों की संख्या बढाये जाने की माँग