बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का बयान. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करीब 4 करोड़ की जनसंख्या है और यहां क्रोना नियंत्रण को लेकर केंद्र के साथ चर्चा हुई है बैठक में ICMR औऱ सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री भी मौजूद रही हैं– दुष्यंत चौटाला टेस्टिंग कैसे बढ़ाया जाए और ICU बढ़ाने पर बातचीत की गई है– दुष्यंत चौटाला किस तरीके से बिना असिप्टमेंटिक पेसेंट को ट्रेस करना है और बूथ लेवल पर टेस्टिंग बढ़ाने पर चर्चा की गई है यूपी में तीन ऐसे असिप्टमेंटिक पेसेंट आए जिनकी 24 घण्टे मौत हुई है उस पर काम करना होगा चूंकि सिप्टम के बिना संक्रमण फैलना चिंताजनक– दुष्यंत चौटाला प्लाज़मा बैंक से ईलाज दिल्ली ने शुर किया है औऱ हरियाणा के स्वाथ्य मंत्री ने भी इसको लेकर आदेश दिए हैं 5 जिलों में क्रोना के मामले हरियाणा में ज्यादा है इनमें गुरुग्राम ,फरीदाबाद ,सोनीपत झज्जर और रोहतक शामिल है– दुष्यंत चौटाला इन जिलों में केंद्र के दिशा निर्देशों के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है औऱ अब तक 90 फीसदी इसमें सरकार सफल हुई है हरियाणा के 2 जिलों में क्रोना पॉजिटीव की दर 10 फीसदी है इन जिलों में क्रोना की टेस्टिंग बढाई जाएगी– दुष्यंत चौटाला पिछले तीन दिन में हरियाणा में क्रोना के आंकड़े में कमी आई है जो सही संकेत है — दुष्यंत चौटाला ये स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों का नतीज़ा है आंकड़े कम हुए है– दुष्यंत चौटाला Post navigation असहाय लग रही चाल, चरित्र, चेहरे वाली पार्टी, नहीं कर पा रही प्रदेश प्रधान का फैसला बर्खास्त पीटीआई की सेवाएं बहाल करने का रास्ता निकालना चाहिए: सुभाष लांबा