चंडीगढ़ , 10 जनवरी – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन Preference 11 जनवरी, 2024 से भरी जानी है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों/गुरूकुल/विद्यापीठ परीक्षा केन्द्र के ऑनलाइन Preference 11 जनवरी से 16 जनवरी, 2024 तक भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आई.डी. से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक से परीक्षा केन्द्र हेतु Preference भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा प्राथमिकता क्रम में पांच ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र भरे जाने हैं तथा सम्बन्धित विद्यालय मुखिया पांचो परीक्षा केन्द्रों की प्राथमिकता निर्धारित तिथि तक भरना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि उपरान्त केन्द्र बदलने के लिए किसी भी प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। Post navigation सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला-2024 का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी उद्घाटन हरियाणा में पैक्स सेवाओं को फरवरी तक सुव्यवस्थित करने के लिए कंप्यूटरीकरण -सीएस