बुटाना पुलिस चैकी के मृतक पुलिस कर्मियो को मिलेगा शहीद का दर्जा, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शहीद के परिजनो के साथ, परिजनो की दी जायेगी आर्थिक मदद, आरोपियो की गिरफतारी के लिये पुलिस की आठ टीमे की गई गठित : पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव 30 जून। पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने कहा कि सोमवार देर रात को डयूटी के दौरान मारे गये बुटाना पुलिस चैकी के सिपाही रविन्द्र व एसपीओ कप्तान को शहीद का दर्जा दिया जायेगा। पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से दुख की इस घडी मे दोनो शहीद पुलिस कर्मियो के परिजनो के साथ खडा है। पुलिस महानिदशक मंगलवार दोपहर को घटना स्थल का दौरा करने के बाद लघुसचिवालय गोहाना मे पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि दोनो पुलिसकर्मी रात 11 बजे अपनी रूटीन डयूटी पर निकले थे और सभी थानो के पुलिसकर्मी आम जनता की सुरक्षा के लिये रात को गश्त करते है। उन्होने कहा कि दोनो पुलिस कर्मियो ने अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी से निभाया और बदमाशो से झुझते हुये अपनी जान की परवाह नही की है। उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियो की बहादुरी को देखते हुये दोनो को शहीद का दर्जा दिया जायेगा। इसके साथ ही दोनो पुलिस कर्मियो के परिजनो को आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जायेगी। आरोपियो की पहचान व गिरफतारी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि आरोपियो को जल्द ही गिरफतार कर लिया जायेगा। इसके लिये पुलिस की आठ टीमो का गठन किया गया है। इस दौरान उप पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज श्री सन्दीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, एएसपी श्री उदय सिंह मीणा, डीएसपी अजीत सिंह व डीएसपी राहुल देव भी मौजूद थे। Post navigation मनीमाजरा थाने की एसएचओ जसविंदर कौर के ख़िलाफ़ एफआइआर दर्ज डॉ. के पी सिंह : हरियाणा पुलिस का अनुकरणीय व्यक्तित्व