आज 10 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज लगातार चौथे दिन कोरोना का कसर जारी है।सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 7 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। इनमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज को होम आइसोलेटेड किया गया है व 2 कोरोना संक्रमित मरीज को आयुर्वेदिक कॉलेज पटीकरा में शिफ्ट किया गया है। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 200 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 10 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 124 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 76 केस अभी भी एक्टिव है। उन्होंने बताया कि आज 7 मोबाइल टीमों ने 542 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से 281 मरीजों में सामान्य बीमारी मिली है। जिले में 22 जून तक 70816 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 41635 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 5965 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 475 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। कोरोना संक्रमित की सूची:-1. भड़फ -12. बचिनी – 13. मोहल्ला धोबियान गली नारनौल – 14. थनवास -15. नांगल चौधरी – 16. जखराना (राजस्थान)- 17. नावा – 1 Post navigation जिला महेंद्रगढ में करोना से पहली बुर्जुग की मौत दी महेन्द्रगढ़ को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्य द्वार पर एटीएम का किया उद्घाटन